नई दिल्ली।Maruti Suzuki Dzire Electric Kit Launch Price: भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल की डिमांड बढ़ रही है, लेकिन लोगों के पास ऑप्शन फिलहाल कम हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आ रहे हैं कि सीएनजी किट की तरह ही क्यों न इलेक्ट्रिक किट भी मिल जाए, जिसे वह अपनी कारों में लगाकर पेट्रोल और डीजल का खर्च बचा सकें। आप भी अगर ऐसा सोच रहे हैं तो आपको एक खुशखबरी दे दूं कि पुणे बेस्ड कंपनी Northway Motorsport अब EV conversion kit लेकर आई है, जिसे लोग अपनी कार में लगा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने Maruti Suzuki Dzire और Tata Ace के लिए इलेक्ट्रिक किट लॉन्च की है, जो कि डिजायर और ऐस यूजर के लिए बहुत बड़ी बात है। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ी डिमांडदरअसल, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत के आसमान छूने की वजह से सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में लगभग सभी कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट का विस्तार करना चाहती है। भारत में कार यूजर्स के पास फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों के सीमित विकल्प हैं, जो कि थोड़े महंगे भी हैं। ऐसे में लोगों के पास अब कस्टमाइजेशन का ऑप्शन है और यह फिलहाल मारुति डिजायर और टाटा ऐस यूजर्स के लिए है। नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट का दावा है कि इसे आप बिना किसी फीचर्स को प्रभावित किए अपनी कार में लगा सकते हैं और यह अच्छे से काम भी करेगा। ये भी पढ़ें- बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और प्राइसनॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने Maruti Suzuki Dzire के लिए दो अलग-अलग conversion kits लॉन्च किए हैं, जो कि Drive EZ और Travel EZ वेरिएंट्स के रूप में हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक किट की मदद से आप डिजायर को सिंगल चार्ज में 120 km और 250 km तक चला सकते हैं। जहां Dzire Drive EZ को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं Dzire Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। यहां बताना जरूरी है कि इन कारों को आप कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड तक चला सकते हैं। कीमत की बात करें तो मारुति डिजायर के इन दोनों इलेक्ट्रिक किट वेरिएंट की कीमत 5-6 रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- टाटा ऐस कन्वर्जन किट की कीमतआपको बता दें कि Northway Motorsport ने कमर्शल वीइकल Tata Ace के लिए भी Shaandaar और Damdaar नाम से दो EV conversion kit लॉन्च किए हैं, जिनकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज में 160-190 kms तक की है। टाटा ऐस के लिए ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 4.5-5 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment