नई दिल्ली। आज हम आपको उन 8 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 30 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च () हुई हैं। इन कारों में लग्जरी इलेक्ट्रिक कार से लेकर बजट सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर जुलाई महीने () में लॉन्च हुई इन 8 कारों पर.. यह एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। इसमें महिंद्रा का मल्टी टेरेन तकनीक दी गई है। यह 6 कलर ऑप्शन्स में आता है। इसमें 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 3750 आरपीएम पर 100 bhp की पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
- 'महिंद्रा बोलेरो नियो' की भारतीय बाजार में शुरुआती (N4 वैरिएंट) एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है, जो इसके N10 वैरिएंट पर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें टॉप स्पेसिफिकेशन वाला N10 (O) ट्रिम भी मिलता है।
- इसके Titanium वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है, जो इसके Titanium+ वैरिएंट पर 8.20 लाख रुपये तक जाती है।
- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 43 लाख रुपये है।
- 2021 Range Rover Evoque की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 64.12 लाख रुपये है।
- 'लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.06 लाख रुपये है।
- इसके 3-डोर वाले स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 76.57 लाख रुपये है, जो इसके Defender X पर 1.12 करोड़ रुपये तक जाती है।
- इसकी शुरुआती कीमत (बेस e-tron 50 वैरिएंट) 99.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन e-tron Sportback 55 पर 1.18 करोड़ रुपये तक जाती है।
- लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) ने अपनी नई ह्यूराकैन एसटीओ की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 करोड़ रुपये रखी है।
No comments:
Post a Comment