नई दिल्ली।Upcoming Car And Bike Launch India 2021: भारत में अगले कुछ दिनों में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी और फिर करीब तीन महीने तक ऑटोमोबाइल और बाइक कंपनियों के अच्छे दिन रहेंगे, जहां एक से बढ़कर एक धांसू कारें और बाइक लॉन्च होंगी। अगले महीने से भारत में कई टू व्हीलर और 4 व्हीलर कंपनियां कार और बाइक लॉन्च करेगी, जिनमें 2021 TVS Apache 310 Facelift और New Royal Enfield Classic 350 जैसी धांसू बाइक के साथ ही Tata Punch, Volkswagen Taigun, Hyundai i20 N Line, Kia Seltos X Line, New Maruti Celerio, MG Astor, Hyundai Casper और Citroen C3 जैसी बेहतरीन कारें लॉन्च होंगी। ये भी पढ़ें- कारें ऐसी कि देखकर दिल ललचाएइस त्योहारी सीजन कार और बाइक लवर्स के लिए ये सभी खास बाइक और कारें आ रही हैं, जो कि स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट के साथ ही कारों में हैचबैक, माइक्रो एसयूवी और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की हैं। जहां रॉयल एनफील्ड और टीवीएस की बाइक बेहतर लुक और फीचर्स के साथ आ रही हैं, वहीं ह्यूंदै मोटर्स और किआ मोटर्स अपनी मौजूदा मॉडल के स्पोर्टी वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं। टाटा मोटर्स भारत में तहलका मचाने के लिए 5 लाख रुपये से कम में टाटा पंच लॉन्च करने वाली है। मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक सेलेरियो का अपग्रेडेड वेरिएंट पेश करने वाली है। चलिए, आपको इन अपकमिंग कार और बाइक्स की डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- इन कारों पर सबकी नजरेंHyundai Motors अगले कुछ महीने में माइक्रो एसयूवी Hyundai Casper लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ आएगी। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में ही Tata Punch भी लॉन्च होने वाली है, जो अपने लुक और फीचर्स की वजह से चर्चा में बनी हुई है। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पीएसए ग्रुप जल्द ही भारत में Citroen C3 लॉन्च करने वाली है, जिसके शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स की काफी तारीफ हो रही है। अक्टूबर में एमजी मोटर्स अपनी बहुप्रतीक्षित मिड साइज एसयूवी MG Astor भारतीय बाजारमें पेश करने वाली है, जो कि ADAS, AI असिस्टेंस समेत कई कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- इन कारों की स्पोर्टी वेरिएंटइस साल भारत में ह्यूंदै मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक ह्यूंदै आई20 का स्पोर्टी वेरिएंट Hyundai i20 N Line लॉन्च करने वाली है, जिसे इस हफ्ते अनवील किया गया है। बेहतरीन लुक और फीचर्स वाली यह कार सितंबर में लॉन्च होगी। इसके साथ ही किआ मोटर्स भी अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टॉस का खास वेरिएंट Kia Seltos X Line लॉन्च करने वाली है, जो कि काफी स्टाइलिश होने के साथ ही फीचर्स के मामले में भी दमदार है। ये भी पढ़ें- इस एसयूवी का जवाब नहींअगले कुछ दिनो में फॉक्सवैगन अपनी प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun भारत में लॉन्च करने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स की हर जगह चर्चा हो रही है। इस त्योहारी सीजन भारत में मारुति सुजुकी भी अपनी किफायती हैचबैक मारुति सेलेरियो का अपग्रेडेड मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसपर लोगों की नजरें टिके। ये भी पढ़ें- आ रही है दो धांसू बाइक नए अवतार मेंभारत में अगले कुछ दिनों में रॉयल एनफील्ड की New Classic 350 लॉन्च होने वाली है, जो कि बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ ही नए इंजन से लैस होगी। भारत में इसे एक सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही आने वाले समय में टीवीएस मोटर्स भी यूथ को रिझाने के लिए अपनी पॉपुलर बाइक टीवीएस अपाचे 310 का अपग्रेडेड मॉडल TVS Apache 310 Facelift लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment