Tuesday, July 6, 2021

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने पकड़ी रफ्तार, जून महीने में बेच डाली इतनी गाड़ियां July 05, 2021 at 10:57PM

नई दिल्ली। इंडिया ( India) ने जून 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जून 2021 में कंपनी ने कुल 1,47,368 वाहनों (घरेलू+निर्यात) की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने 57,428 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल जून महीने कंपनी की बिक्री में 157 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है। पैसेंजर कारों की बात करें, तो जून 2021 में कंपनी ने भारतीय बाजार में 1,24,280 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की। जबकि, जून 2020 में कंपनी ने कुल 51,274 पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। भारत से बाहर Maruti Suzuki की कितनी कारों की बिक्री हुई?
जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ कितना अंतर आया
17,020 यूनिट्स 4,289 यूनिट्स -
मिनी सब-सेगमेंट
जून 2021 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई जून 2020 में Alto और S-Presso की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
17,439 यूनिट्स 10,458 यूनिट्स -
कॉम्पैक्ट सेगमेंट
जून 2021 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री जून 2020 में Swift, Celerio, Ignis, Dzire, Tour S, WagonR और Baleno की बिक्री कितना अंतर आया
68,849 यूनिट्स 26,696 यूनिट्स - फीसदी बढ़ी बिक्री
सेडान सेगमेंट
जून 2021 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई जून 2020 में Ciaz की कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
602 यूनिट्स 553 यूनिट्स -
यूटीलिटी सेगमेंट
जून 2021 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Gypsy की कितनी बिक्री हुई जून 2020 में Vitara Brezza, Ertiga, XL6, S-Cross और Gypsy की कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
28,172 यूनिट्स 9,764 यूनिट्स -
वैन्स
जून 2021 में Eeco की कितनी बिक्री हुई जून 2020 में Eeco की कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
9,218 यूनिट्स 3,803 यूनिट्स -
लाइट कॉमर्शियल व्हीकल
जून 2021 में Super Carry की कितनी बिक्री हुई जून 2020 में Super Carry की कितनी बिक्री हुई थी -
1,916 यूनिट्स 1,026यूनिट्स -

No comments:

Post a Comment