नई दिल्ली।आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 15 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra Bolero Neo में पावर के लिए 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। यह एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। यह 6 कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बैज शामिल हैं।
- महिंद्रा बोलेरो नियो की भारतीय बाजार में शुरुआती (N4 वैरिएंट) एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है, जो इसके N10 वैरिएंट पर 9.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें टॉप स्पेसिफिकेशन वाला N10 (O) ट्रिम भी मिलता है।
- भारतीय बाजार में 'बीएमडब्ल्यू एक्स1 20आई टेक एडिशन' की एक्स-शोरूम कीमत 43 लाख रुपये है।
- Land Rover India (लैंड रोवर इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपनी Land Rover Defender 90 के 3-डोर वाले स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 76.57 लाख रुपये है, जो इसके Defender X पर 1.12 करोड़ रुपये तक जाती है।
- लैंड रोवर डिस्कवरी फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88.06 लाख रुपये रखी है।
No comments:
Post a Comment