अगर आप 250 सीसी सेगमेंट (250cc Bikes) में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 15 दिनों में सस्ती हुई हैं। इन बाइक्स में KTM 250 Adventure (केटीएम 250 एडवेंचर), Yamaha FZS25 (यामाहा एफजेडएस25), Yamaha FZ25 (यामाहा एफजेड25) और Bajaj Dominar 250 (बजाज डोमिनार 250) शामिल हैं। इन बाइक्स में 25,000 रुपये तक की कटौती की गई है।
नई दिल्ली।
अगर आप 250 सीसी सेगमेंट (250cc Bikes) में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि, आज हम आपको उन 4 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 15 दिनों में सस्ती हुई हैं। इन बाइक्स में KTM 250 Adventure (केटीएम 250 एडवेंचर), Yamaha FZS25 (यामाहा एफजेडएस25), Yamaha FZ25 (यामाहा एफजेड25) और Bajaj Dominar 250 (बजाज डोमिनार 250) शामिल हैं। इन बाइक्स में 25,000 रुपये तक की कटौती की गई है। आज हम आपको इन मोटरसाइकिलों की नई और पुरानी दोनों ही कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि पहले के मुकाबले ये बाइक्स कितनी सस्ती हुई हैं। तो डालते हैं एक नजर...
KTM 250 Adventure
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी KTM 250 Adventure को 25,000 रुपये तक सस्ता कर दिया। हालांकि, कीमतों में कटौती केवल अगस्त 2021 तक के लिए की गई है।
नई कीमत: 2.30 लाख रुपये
पुरानी कीमत: 2.55 लाख रुपये
कितनी सस्ती हुई: 25,000 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
इसमें 248.8 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9,000 आरपीएम पर 29.5 bp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Yamaha FZ25 (यामाहा एफजेड25)
Yamaha FZ25 में 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 20.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
नई कीमत: 1,34,800 रुपये
पुरानी कीमत: 1,53,600 रुपये
कितनी सस्ती हुई: 18,800 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
Yamaha FZS25 (यामाहा एफजेडएस25)
Yamaha FZS25 में पावर के लिए 249 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर 20.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 20.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
नई कीमत: 1,39,300 रुपये
पुरानी कीमत: 1,58,60 रुपये
कितनी सस्ती हुई: 19,300 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
Bajaj Dominar 250 (बजाज डोमिनार 250)
Bajaj Dominar 250 में BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
नई कीमत: 1.54 लाख रुपये
पुरानी कीमत: 1,70,720 रुपये
कितनी सस्ती हुई: 16,800 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।
No comments:
Post a Comment