नई दिल्ली। KTM और Husqvarna के फैन्स के लिए बुरी खबर है। इन दोनों ही कंपनियों की बाइक्स महंगी हो गई हैं। KTM की पूरी लाइनअप में 256 रुपये से लेकर 11,423 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, Husqvarna के Svartpilen 250 में 11,098 रुपये और Vitpilen 250 में 11.097 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में हम आपको KTM और Husqvarna की सभी बाइक्स की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप यह जान सकें कि आपकी पसंद की बाइक अब कितनी महंगी हो गई है। तो डालते हैं एक नजर...
KTM की मोटरसाइकिलों के नाम |
नई कीमतें |
पुरानी कीमतें |
कितना अंतर आया |
KTM 125 Duke |
1,70,5151 रुपये |
1,60,575 रुपये |
9,940 रुपये |
KTM 200 Duke |
रुपये |
1,83,584 रुपये |
2,022 रुपये |
KTM 250 Duke |
2,28,736 रुपये |
2,21,888 रुपये |
6,848 रुपये |
KTM 390 Duke |
2,87,545 रुपये |
2,76,187 रुपये |
11,358 रुपये |
KTM RC 125 |
1,80,538 रुपये |
1,70,470 रुपये |
10,068 रुपये |
KTM RC 200 |
2,08,602 रुपये |
2,06,349 रुपये |
2,253 रुपये |
KTM RC 390 |
2,77,517 रुपये |
2,66,159 रुपये |
11,358 रुपये |
KTM 250 Adventure |
2,54,995 रुपये |
2,54,739 रुपये |
256 रुपये |
KTM 390 Adventure |
3,28,286 रुपये |
3,16,863 रुपये |
11,423 रुपये |
Husqvarna Svartpilen 250 |
2,10,650 रुपये |
1,99,552 रुपये |
11,098 रुपये |
Husqvarna Vitpilen 250 |
2,10,022 रुपये |
1,98,925 रुपये |
11,097 रुपये |
बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब KTM और Husqvarna की मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सबसे पहले इस साल जनवरी महीने में इन रेंज में आने वाली मोटरसाइकिलों को बढ़ाया गया था। जबकि, दूसरी बाइक इस साल अप्रैल महीने में इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे लागत में आ रही महंगाई की दलील दी गई थी। KTM 250 Adventure की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। यह बाइक पहले के मुकाबले केवल 256 रुपये महंगी हुई है। इसकी नई कीमत 2.55 लाख रुपये है। KTM 390 Adventure की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। यह बाइक पहले की तुलना में 11,423 रुपये महंगी हो गई है। इसकी नई कीमत 3.28 लाख रुपये है।
No comments:
Post a Comment