नई दिल्ली। आज अगर 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक शानदार फीचर वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस मई और जैसी 7-सीटर कारों पर ग्राहकों को कुल 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको इन मल्टी परपज व्हीकल (MPV) पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि. यहां ध्यान देना जरूरी है कि इन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों या डीलरशिप पर बदल सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? Datsun Go Plus भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। इस महीने ग्राहकों को इस पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
- परफॉर्मेंस- Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CVT गियरबॉक्स 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- डायमेंशन- Datsun Go Plus का व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है।
- कीमत- Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
- परफॉर्मेंस- Renault Triber में 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
- डायमेंशन- इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है।
- कीमत- Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है।
No comments:
Post a Comment