नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto ) ने अपनी नई Bajaj CT110X को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है। यह बाइक बजाज के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। बता दें कि CT पोर्टफोलियो में CT110X इसका टॉप एंड वेरिएंट है। कंपनी ने इसे Xtra Kadak (एक्स्ट्रा कड़क) टैग के साथ लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुकाबिक भारत की सड़कों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को डिजाइन किया गया है, जिसमें बेहतर लुक और परफॉर्मेंस मिलता है। इस बाइक को बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया गया है। कंपनी की तरफ से इसमें कई बदलाव किए गए हैं। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इस बाइक में 7 किलोग्राम के वजन की क्षमता वाला रियर कैरियर दिया गया है। इसकी सीट में डुअल-टेक्सचर और डुअल स्टिच फिनिश दिया गया है। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो CT110X में,
- स्क्वैर ट्यूब, सेमी-डबल क्रेडल फेम
- राइडर कंट्रोल इंटीग्रेटेड टैंक पैड के साथ ग्रे-ब्लैक क्लासी फिनिश
- बाइक पर ग्रे और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है।
No comments:
Post a Comment