नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है। दरअसल, इस अप्रैल देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस कार का नाम है, जो भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती एमवीपी (मल्टी परपज व्हीकल) है। आज हम आपको इस गाड़ी पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में यह कार कैसी रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
इस अप्रैल Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर?
कैश डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कुल डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
40,000 रुपये तक |
Datsun Go Plus: परफॉर्मेंस Datsun Go Plus के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CVT गियरबॉक्स 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Datsun Go Plus: डायमेंशन Datsun Go Plus की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1636 मिलीमीटर और ऊंचाई 1507 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
Datsun Go Plus: सस्पेंशन इसके फ्रंट में McPherson Strut के साथ लोवल ट्रांसवर्स लिंक दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन के साथ क्वाइल स्प्रिंग दिया है।
Datsun Go Plus: सस्पेंशन Datsun Go Plus के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
Datsun Go Plus: कीमत Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
No comments:
Post a Comment