Friday, April 30, 2021

2021 Kia Sonet और Seltos धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुईं लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें April 30, 2021 at 08:39PM

नई दिल्ली। किया इंडिया () ने भारत में अपनी 2021 और Seltos को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में 2021 Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 रखी गई है। वहीं, 2021 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।

इस अप्रैल भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धांसू बाइक्स, आप किसे खरीद रहे? April 30, 2021 at 05:08AM

नई दिल्ली। इस अप्रैल भारतीय बाजार में 6 नई बाइक्स लॉन्च हुईं। हालांकि, इसमें से कुछ मोटरसाइकिलें ऐसी भी हैं, जिनके केवल नए वेरिएंट या अपडेट मॉडल ही लॉन्च हुए हैं। इन बाइक्स में , , , , और शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100 यह बाइक केवल 'ब्लैक के साथ रेड' रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कीमत- ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
Bajaj Pulsar NS125 यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं। बता दें कि Pulsar सीरीज की 125 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की दूसरी बाइक है। इसमें 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कीमत- Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।
Bajaj CT110X यह CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार कलर वेरिएंट में आता है। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।
Yamaha R15 V3 Metallic Red Yamaha YZF-R15 V3.0 अब नए मैटेलिक रेड कलर के साथ कुल तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट शामिल हैं। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 18.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।
Triumph Trident 660 यह ट्रायम्फ की सबसे सस्ती बाइक है, जिसमें 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 80 bhp की मैक्सिमम पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Triumph Trident 660 की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है।
2021 Triumph Bonneville Street Twin इसमें 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है।

हेलमेट, साइकिल से लेकर कार और बाइक तक में जानें इस महीने क्या-क्या लॉन्च हुआ? April 30, 2021 at 04:48AM

नई दिल्ली।इस अप्रैल भारतीय बाजार में नई बाइक, कार से लेकर हेलमेट और इलेक्ट्रिक साइकिल तक लॉन्च हुईं। ऐसे में आज हम आपको इस महीने के 12 लेटेस्ट लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन लॉन्च में से कौन सा प्रोडक्ट आपके बजट में आपके लिए सबसे बेहतर होगा। तो डालते हैं एक नजर...

इस अप्रैल भारतीय बाजार में नई बाइक, कार से लेकर हेलमेट और इलेक्ट्रिक साइकिल तक लॉन्च हुईं। ऐसे में आज हम आपको इस महीने के 12 लेटेस्ट लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं।


हेलमेट, साइकिल से लेकर कार और बाइक तक में जानें इस महीने क्या-क्या लॉन्च हुआ?

नई दिल्ली।

इस अप्रैल भारतीय बाजार में नई बाइक, कार से लेकर हेलमेट और इलेक्ट्रिक साइकिल तक लॉन्च हुईं। ऐसे में आज हम आपको इस महीने के 12 लेटेस्ट लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन लॉन्च में से कौन सा प्रोडक्ट आपके बजट में आपके लिए सबसे बेहतर होगा। तो डालते हैं एक नजर...



Steelbird Brat हेलमेट
Steelbird Brat हेलमेट

इस हेलमेट को हाइ-इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक शेल के साथ तैयार किया गया है, जिससे दुर्घटाने के दौरान य़ह बाहरी दबाव को रोकता है। इस हेलमेट में रीच फैब्रिक की इंटीरियर पैडिंग की गई है, जो लंबी यात्रा के दौरान राइडर को आरामदायक अनुभव देता है।

Steelbird Brat की कीमत 5,149 रुपये है।



Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल
Nexzu Roadlark इलेक्ट्रिक साइकिल

Nexzu Roadlark एक इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, आप इसे एक बार फुल चार्ज करके 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, अगर बैटरी खत्म होती है तो आप इसे पैडल के जरिए चला सकते हैं। यानी यह टू-इन-वन साइकिल है।

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 42,000 रुपये है।



Hero HF 100
Hero HF 100

ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

कीमत- नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।



Bajaj CT110X
Bajaj CT110X

यह बजाज के CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8.4 bhp की पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।



Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

यह बजाज की दूसरी बाइक है, 125 सीसी सेगमेंट में आती है। इसमें 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है, जो 11.82 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में आती है।

कीमत- Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।



Yamaha R15 V3 Metallic Red
Yamaha R15 V3 Metallic Red

Yamaha YZF-R15 V3.0 अब नए मैटेलिक रेड कलर में उपलब्ध है। यानी अब ग्राहक इसे कुल तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 18.3 bhp की पावर और 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

2021 Renault Triber भारत में चार ट्रिम्स के साथ लॉन्च हुई है। बेस वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है।



Citroen C5 Aircross SUV
Citroen C5 Aircross SUV

Citroen C5 Aircross SUV में 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Citroen C5 Aircross SUV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Volkswagen T-Roc
2021 Volkswagen T-Roc

2021 Volkswagen T-Roc में 205 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 147 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 8.4 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

2021 Volkswagen T-Roc की एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।



2021 Triumph Bonneville Street Twin
2021 Triumph Bonneville Street Twin

इसमें 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 64 bhp की पावर और 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है।



Triumph Trident 660
Triumph Trident 660

नई Triumph Trident 660 में 660 सीसी, इनलाइन 3-सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 80 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन स्लिप और असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Triumph Trident 660 की एक्स-शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये है।



2021 BMW 6 Series GT
2021 BMW 6 Series GT

यह तीन इंजन में आती है। इसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह प्रीमियम कार 255 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 6.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।

2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है।




इस महीने भारत में लॉन्च हुई ये 4 धांसू गाड़ियां, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती कार? April 30, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 Renault Triber, 2021 Volkswagen T-Roc से लेकर Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT तक शामिल हैं। हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन चार कारों में आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 Renault Triber, 2021 Volkswagen T-Roc से लेकर Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT तक शामिल हैं।


इस महीने भारत में लॉन्च हुई ये 4 धांसू गाड़ियां, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती कार?

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 Renault Triber, 2021 Volkswagen T-Roc से लेकर Citroen C5 Aircross और 2021 BMW 6 Series GT तक शामिल हैं। हम आपको इन सभी कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इन चार कारों में आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



Citroen C5 Aircross SUV
Citroen C5 Aircross SUV

Citroen C5 Aircross SUV में बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। यह प्रीमियम एसयूवी 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Citroen C5 Aircross SUV की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

2021 Renault Triber भारत में चार ट्रिम्स के साथ लॉन्च हुई है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ वेरिएंट्स शामिल हैं। RXE के अलावा सभी वेरिएंट्स में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

खास बात यह है कि नई Renault Triber की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Volkswagen T-Roc
2021 Volkswagen T-Roc

2021 Volkswagen T-Roc में 205 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.5-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 147 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी 8.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

2021 Volkswagen T-Roc की एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपये है।



​2021 BMW 6 Series GT
​2021 BMW 6 Series GT

2021 BMW 6 Series GT भारतीय बाजार में 630i M Sport, 620d Luxury Line और 630d M Sport जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। यह तीन इंजन में आती है, जिनमें दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह प्रीमियम कार 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 250 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह 6.5 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है।

2021 BMW 6 Series GT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है।




Tata की कारों को Glamorous बनाने वाले प्रताप बोस ने कंपनी को कहा अलविदा, इन कारों से जीता ग्राहकों का दिल April 30, 2021 at 01:23AM

नई दिल्ली। के ग्लोबल डिजाइन हेड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बेहतर अवसरों का हवाला देते हुए टाटा मोटर्स को अलविदा कहा है। बोस की जगह अब मार्टिन उहलारिक कंपनी के नए ग्लोबल डिजाइन हेड होंगे। अब तक उहलारिक टाटा मोटर्स यूरोपियन तकनीकी केंद्र के डिजाइन प्रमुख रहे हैं। बता दें कि टाटा की कारों को स्टाइलिश और फैंसी लुक देने के पीछे प्रताप बोस का सबसे बड़ा हाथ है। दरअसल, साल 2000 तक टाटा की कारों को केवल उनके परफॉर्मेंस के लिए पहचाना जाता था, लेकिन लुक के मामले में टाटा की कारें देखने में औसत लगती थीं। हालांकि, उस दौर में भी पुरानी Sierra और Safari जैसी गाड़ियों ने लुक के मामले में भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया था, लेकिन बाकी कारें देखने में काफी बोरिंग लगती थीं। प्रताप बोस के आने के बाद टाटा की कारों के लुक में जबरदस्त अंतर देखने को मिला। यही कारण है कि Tiago, Harrier, Nexon और Altroz जैसी कारों ने अपने लुक से भारतीय ग्राहकों का दिल जीत लिया। प्रताप बोस ने अपने Twitter और Linkedin अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए टाटा मोटर्स के साथ अपने सफर के खत्म होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, " टाटा मोटर्स के साथ 14 सालों का सफर शानदार रहा। हालांकि, अब समय आ गया है कि जब कम्फर्ट जोन को छोड़ कर प्रोफेशनल डिजाइन के फेज में नई चुनौतियों का सामना करना होगा।" प्रताप बोस ने आगे कहा, " टाटा मोटर्स लिमिटेड में मेरा पहला असाइनमेंट Safari Storme था और यह देखना काफी सुखद है कि अब यह पूरा सर्कल नई Safari के लॉन्च के साथ पूरा हो गया है। Tata Bolt, Zest, Tiago, Tigor, Nexon, HXA, Altroz, Harrier, Safari, HBX, Prima, Signa, Ultra, Intra जैसी गाड़ियों के साथ कॉन्सेप्ट कारें Pixel, Megapixel, Nexon, Racemo, H5X, 45X, H2X, Sierra मेरे लिए बहुत खास हैं।" उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें रतन टाटा, साइरस पी मिस्त्री और एन चंद्रशेखरन जैसे तीन चेयरमैन के साथ काम करने का मौका मिला।

Thursday, April 29, 2021

इस महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 4 नई मोटरसाइकिलें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट? April 29, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 4 नई मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में Hero HF 100, Bajaj Pulsar NS125, Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3 शामिल हैं। हालांकि, इसमें से कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं, जिनके केवल नए वेरिएंट ही लॉन्च किए गए हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 4 नई मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में Hero HF 100, Bajaj Pulsar NS125, Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3 शामिल हैं।


इस महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 4 नई मोटरसाइकिलें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट?

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन 4 नई मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस अप्रैल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में Hero HF 100, Bajaj Pulsar NS125, Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3 शामिल हैं। हालांकि, इसमें से कुछ बाइक्स ऐसी भी हैं, जिनके केवल नए वेरिएंट ही लॉन्च किए गए हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



Hero HF 100
Hero HF 100

ये कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 50000 रुपये से भी कम है। इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक केवल 'ब्लैक के साथ रेड' रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कीमत- नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।



Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125 कंपनी की 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली दूसरी बाइक है। Bajaj Pulsar NS125 में पावर के लिए 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं।

कीमत- Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।



Bajaj CT110X
Bajaj CT110X

Bajaj CT110X कंपनी के CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट है, जो चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन, राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया है। इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इसमें 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।



Yamaha R15 V3 Metallic Red
Yamaha R15 V3 Metallic Red

यामाहा मोटर इंडिया ने इस महीने अपनी YZF-R15 V3.0 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया। यह स्पोर्ट्स बाइक अब नए मैटेलिक रेड कलर में उपलब्ध। यह बाइक अब कुल तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट शामिल हैं। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।




Suzuki Motorcycle के कारखानों पर पड़ा कोरोना का असर, कंपनी ने घटाया काम करने का समय April 29, 2021 at 07:39AM

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश लड़ रहा है। तीन लाख से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। इन सब के बीच अब ( Motorcycle India) ने अपने हरियाणा के गुरुग्राम प्लांट में शिफ्ट की संख्या घटा दी है। कंपनी ने 28 अप्रैल से 1 मई 2021 के दौरान अपने शिफ्ट की संख्या को 3 से घटा कर 1 कर दिया है। यानी इन 4 दिनों में कंपनी के प्रोडक्शन प्लांट में 3 शिफ्ट की जगह केवल एक शिफ्ट में काम होगा। बता दें कि सरकार ने वाहन निर्माताओं सेअपील की है कि वे औद्योगिक ऑक्सीजन का इस्तेमाल न करें, जिससे कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिल सके। इसके कारण कई वाहन कंपनियों ने अपने वाहनों को प्रोडक्शन कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है।

9 दिनों तक बंद रहेंगे देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के कारखाने, कोरोना के मरीजों को दी जाएगी ऑक्सीजन April 29, 2021 at 06:58AM

नई दिल्ली। इंडिया () ने हरियाणा में अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट को बंद करने की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि 1 मई से 9 मई 2021 के दौरान उसके इन दोनों प्लांट में वाहनों का प्रोडक्शन नहीं होगा। इतना ही नहीं, कंपनी यह फैसला अपने मारुति की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूरे स्वामित्व वाले प्लांट सुजुकी मोटर गुजरात के लिए लागू किया है। यानी, यहां भी वाहनों का प्रोडक्शन नहीं होगा। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह समय का इस्तेमाल वार्षिक मेनटेनेंस के लिए करेगी। दरअसल, देशभर में कोरोना के हालात को देखते हुए सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं से अपील की वे औद्योगिक ऑक्सीजन का इस्तेमाल न करें, जिससे कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई मिल सके। बता दें कि 25 अप्रैल 2021 को भारत सरकार की तरफ से एक सर्कुलर (परिपत्र) जारी किया गया था। इसमें डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत रोगियों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त और बिना रुके आपूर्ति की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन के सभी औद्योगिक उपयोग को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया गया है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा समय में सभी वाहन निर्माताओं को इस आदेश का पालन करना चाहिए। वहीं, जो कंपनियां प्रोडक्शन चालू रखना चाहती हैं उन्हें वैकल्पिक गैसों का इस्तेमाल करना होगा। मार्च महीने में बढ़ा प्रोडक्शन मारुति सुजुकी ने मार्च 2021 में कुल 172,433 वाहनों का प्रोडक्शन किया। जबकि, मार्च 2020 में मारुति ने कुल 92,540 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था। यानी, पिछले साल के मार्च महीने के मुकाबले इस साल मार्च महीने में मारुति ने 86.33 फीसदी ज्यादा वाहनों का प्रोडक्शन किया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल कोरोना के कारण भारत सरकार ने मार्च महीने में पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके चलते मारुति के वाहनों के प्रोडक्शन और बिक्री में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई।

19 महीनों में 2.5 लाख कारों की बिक्री से Kia ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, हर 2 मिनट में बिक रही एक गाड़ी April 29, 2021 at 05:00AM

नई दिल्ली। किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) भारत में सबसे तेज 2.5 लाख कारों की बिक्री करने वाली कार कंपनी बन गई है। कंपनी ने हाल ही में अपना नया कॉर्पोरेट ब्रांड लोगो भारत में पेश किया है। इसी दोरान कंपनी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी कुल बिक्री का आंकड़ा जारी किया। यहां जानकारी के लिए बता दें कि Kia ने भारतीय बाजार में अगस्त 2019 से अपनी कारों की बिक्री शुरू की थी। इसके 19 महीनों के अंदर कंपनी ने 2.5 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। मौजूदा दौर में Kia भारतीय बाजार में अपनी तीन कारो की बिक्री कर रही है। इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी, Kia Carnival प्रीमियम एसयूवी और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं। Seltos भारत में Kia की पहली कार थी। इसके बाद Carnival लॉन्च हुई। Sonet कंपनी की सबसे नई कार है। के वाइस प्रेसिडेंट और हेड सेल्स एंड मार्केटिंग हरदीप सिंह ब्रार ने बताया कि भारत में बिकने वाली हर तीसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Seltos है। वहीं, देश में बिकने वाली हर छठी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि देश में हर दो मिनट में Kia की एक कार बिक रही है। और Sonet अगले महीने भारत में होंगी लॉन्च Kia Motors ने अपने सभी नए कॉर्पोरेट लोगो (Logo) और ग्लोबल ब्रांड स्ट्रेटिजी पर से आधिकारिक रुप से पर्दा हटा दिया है। कंपनी अपनी Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए लोगो के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में ऑन लाइन इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इन गाड़ियों की नए लोगो के साथ तस्वीरें दिखाई दीं। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारतीय बाजार में मई 2021 के पहले सप्ताह में अपनी Kia Seltos और Sonet को नए लोगो और अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च करेंगी।

पिछले 12 महीनों में इन 10 मोटरसाइकिलों ने मचाई भारत में धूम, आपकी पसंद कौन? April 29, 2021 at 02:40AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की वित्तवर्ष-2021 की लिस्ट आ गई है। आसान भाषा में कहें, तो अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान बिकने वाली सभी टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इन 12 महीनों में कौन सी 10 बाइक्स को भारतीय ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा पसंद किया। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2019 और मार्च 2020 के दौरान कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 24,60,248 यूनिट्स 26,32,800 यूनिट्स 6.55 फीसदी बिक्री घटी
2 HeroHF Deluxe 16,61,272 यूनिट्स 20,50,974 यूनिट्स 19 फीसदी बिक्री घटी
3 Honda CB Shine 9,88,201 यूनिट्स 9,48,384 यूनिट्स 4.20 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Bajaj Pulsar 9,45,978 यूनिट्स 8,56,026 यूनिट्स 10.51 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Hero Passion 4,87,455 यूनिट्स 5,02,264 यूनिट्स 2.95 फीसदी बिक्री घटी
6 Hero Glamour 4,62,912 यूनिट्स 6,02,623 यूनिट्स 23.18 फीसदी बिक्री घटी
7 Bajaj Platina 4,51,685 यूनिट्स 5,78,237 यूनिट्स 21.89फीसदी बिक्री घटी
8 Royal Enfield Classic 350 3,61,140 यूनिट्स 3,98,144 यूनिट्स 9.29 फीसदी बिक्री घटी
9 TVS Apache 3,25,644 यूनिट्स 3,65,237 यूनिट्स 10.84 फीसदी बिक्री घटी
10 Bajaj CT 2,83,027 यूनिट्स 4,80,204 यूनिट्स 41.06 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक रही, जहां इसके 24,60,248 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इस दौरान HeroHF Deluxe देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक रहा। इन 12 महीनों में टॉप-3 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों में हीरो की दो बाइक्स के अलावा HondaCB Shine ने अपनी जगह बनाई है। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में Hero की सबसे ज्यादा 4 बाइक्स शामिल हैं। इसके बाद इस लिस्ट में Bajaj की 3 मोटरसाइकिलों ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, इस लिस्ट में TVS, Royal Enfield और Honda की 1-1 बाइक शामिल हैं।

चीन से कितना आत्मनिर्भर हुआ भारतीय ऑटो सेक्टर: करन शाह से Exclusive बातचीत April 28, 2021 at 10:05PM

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। यही कारण है कि केंद्र सरकार की तरफ से दो साल पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्र सरकार ने GST की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया था। वहीं, राज्य सरकारों की तरफ से भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर कई अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही हैं। पिछले साल फरवरी महीने में हुए ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक तरफा दबदबा देखने को मिला था। ऐसे में हमने इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े तमाम सवालों और ऑटो सेक्टर के मौजूदा हालात पर & के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर करन शाह () से Exclusive बातचीत की। ये रहे उसके कुछ अंश... सवाल: भारत में पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में तेजी दर्ज की गई है। आप भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में दूसरे देशों के मुकाबले अभी कैसे देखते हैं? जवाब: भारत सरकार, फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाईब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स यानी फेम (FAME) नाम के स्किम के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग को बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सरकार इसके लिये बहुत हद तक महत्वकांक्षी भी है। इसके अलावा, नेशनल मिशन ऑन ट्रांसफॉर्मेटिव मोबिलिटी एंड बैटरी स्टोरेज के माध्यम से डॉमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने से भी इस योजना को बल मिला है। साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में सुधार जारी है और नए बिजनेस मॉडल को लगातार मिल रही स्वीकृति से भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाजार आने वाले दशक में एक बड़ा मक़ाम हासिल करने को तैयार है। भारत में प्रति 1000 व्यक्ति में से 22 लोगों के पास कार हैं , वहीं अमेरिका में ये संख्या 980 जबकि यूनाइटेड किंगडम में 850 तक है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कहना है कि भारत और दुनिया के इन विकसित देशों के बीच का ये अंतर, भारतीय कंपनियों को एक जबरदस्त क्षमता और मौका देता है जिससे वे ऑटोमोबाइल के बाज़ार में अपनी एक परिपक्व स्थान हासिल कर सकते हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों के इस आवागमन की राह में कुछ अड़चने भी हैं जिनको पूरी तरह ठीक करने में काफी वक्त लगेगा। जैसे चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव और फिर गाड़ियों के मेंटेनेंस की जानकारी जैसे कुछ अहम समस्या है। इसके अलावा ग्राहकों के मन में नये-नवेले तकनीक के प्रति एक डर या फिर एक हिचकिचाहट और सामान्य गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में एक बड़ा अंतर भी ऐसी कुछ चुनौतियां हैं, जिन्हें ठीक करने की जरूरत है। सवाल: भारत सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने साल 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दरों को 12 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी कर दिया। 2 साल बाद आप सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में किस तरह की मदद की उम्मीद करते हैं? जवाब: ये ठीक बात है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले GST को काफी कम किया है, लेकिन गाड़ियों के खरीदे जाने से पहले सरकार को समूचे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत / बेहतर / विकसित करने की जरूरत है। इसके अलावा सरकार को सब्सिडी और दूसरे तरह के मदद को उन स्टार्टअप्स को, ओइएम्स यानी वाहन के पार्ट्स प्रोड्यूस करने वाले कंपनियों को मुहैया कराने की जरूरत है जो कि भारत में इस तकनीक को लोकलाईज करने में जुटे हुए हैं। बहुत सारे देशों ने मसलन अमेरिका, नीदरलैंड, स्वीडन आदि ने ओइएम्स को या फिर ग्राहकों को सीधा नगद सब्सिडी और दूसरे छूट दिए हैं। ये मॉडल भारत में भी काम में लाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में आने के साथ रिट्रोफिटिंग वाले जगह मुहैया कराना जहां चार्जिंग के मांग को बढ़ाने, इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरे जरूरी सेवाओं को बेहतर बनाने की व्यवस्था हो। सवाल: कोरोना महामारी से भारतीय ऑटो सेक्टर को पिछले साल काफी नुकसान हुआ, लेकिन वित्तवर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में काफी तेजी से सुधार दर्ज की गई। लेकिन, अब देश में कोरोना की दूसरी लहर देखी जा रही है। ऐसे में आप कोरोना काल में या आने वाले कुछ महीनों में भारतीय ऑटो सेक्टर की स्थिती को कैसे देखते हैं? जवाब: वाहन उद्योग में लगातार 2 साल (2019 और 2020 ) मंदी देखी गई।आर्थिक वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में भी वाहन उद्योग के अच्छे दिन आ रहे थे, लेकिन इसी बीच कोविड-19 की दूसरी लहर आ गई। इस दूसरी लहर के कारण वाहन उद्योग पर निश्चित रूप से नकारात्मक प्रभाव होगा, क्योंकि लॉकडाउन आदि के कारण वाहनों की बिक्री में रुकावट आएगी। हालांकि, दूसरी ओर, हमने कॉमर्शियल वाहनों के साथ-साथ भारत में ट्रैक्टरों की बिक्री में पिछले जबरदस्त उछाल देखा है, जो आगे भी जारी रहने की अपेक्षा है। कोविड-19 महामारी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार को बड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि महामारी के कारण लोगों के आय पर असर हुआ है, और क्योंकि पारंपरिक वाहन ईवी की तुलना में सस्ते आते है इसलिए लोगों का झुकाव पारंपरिक वाहनों के तरफ ही ज्यादा रहेगा। सवाल: हाल ही में भारत सरकार की तरफ से स्क्रैपेज पॉलिसी को घोषणा की गई। इस फैसले का कॉर्पोरेट जगत ने काफी सराहना की। सरकार के इस फैसले को आप कैसे देखते हैं। इसके अलावा भारत की अर्थव्यवस्था और ऑटो सेक्टर में आप सरकार के इस कदम को कितना क्रांतिकारी मानते हैं? जवाब: नई स्क्रेपेज पॉलिसी निश्चित रूप से भारत में प्राइवेट व्हीकल्स और कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री को बढ़ावा देगी - चाहे वो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हों या इंटरनल कम्बशन व्हीकल्स। आखिरकार, ये नीति व्हीकल्स को लगातार समझने में मदद करेगी जो ये सुनिश्चित करेगी कि हमारे पास कम प्रदूषण वाले सुरक्षित व्हीकल्स सड़क पर हों। कुल मिलाकर, स्क्रेपेज पॉलिसी में ये वादा किया गया है कि इसके ज़रिये 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर 50,000 नए रोजगार के अवसरों को पैदा किया जा सकता है। सवाल: हम सब ने देखा कि कोरोना काल के दौरान चीन से आयात किए जाने वाले ऑटो पार्ट्स की सप्लाई प्रभावित हुई, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 'Aatma Nirbhar Bharat' का नारा दिया गया। आप इस मूहीम को भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए कितना जरूरी मानते हैं। क्या यह एक बदलाव की शुरुआत है? या आपको लगता है कि जैसे स्थिती दोबारा से सामान्य होगी हम फिर से चीन पर निर्भर हो जाएंगे? जवाब: 'आत्मनिर्भर भारत' बनने की इच्छा निश्चित रूप से महत्वकांक्षी और काम आने वाले चाह है लेकिन फिलहाल, हम इससे बहुत दूर हैं। भारत में बहुत से इंडस्ट्रीज अब भी न केवल चीन पर निर्भर हैं बल्कि वे कई दूसरे देशों पर भी सामान और टेक्नोलॉजी के आयात के लिहाज से निर्भर हैं। भारत में 4 बड़े ऑटोमैन्युफैक्टरिंग हब हैं। इनमें उत्तर में दिल्ली-गुड़गांव-फरीदाबाद, पश्चिम में मुंबई-पुणे-नाशिक-औरंगाबाद बेल्ट, दक्षिण में चेन्नई- बेंगलुरु-होसुर और पूर्व में जमशेदपुर-कोलकाता। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 31 मिलियन यानी 3 करोड़ 10 लाख व्हीकल्स को बनाया जिसमें पैसेंजर व्हीकल्स/ यात्री वाहन, कॉमर्शियल व्हीकल्स / वाणिज्यिक वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन और चार पहिया साईकिल शामिल थे। साथ ही, वित्त वर्ष 2018-19 में मैन्युफैक्चर किये गए 30.9 मिलियन यानी तकरीबन 3 करोड़ 10 लाख वाहनों में से भारत ने 4.6 मिलियन यानी तकरीबन 46 लाख वाहनों का निर्यात किया। अब ये भारतीय उद्यमियों और उद्योगों पर निर्भर है कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए सप्लायर्स और टेक्नोलॉजी वेंचर्स का एक इकोसिस्टम बनाएं। और इस इकोसिस्टम के बनने के दौरान पूंजी, बुनियादी ढांचे के स्तर पर सरकार की तरफ से मदद दी जा सकती है। सवाल: Retrofitting solutions के बारे में आप क्या बताना चाहेंगे? जवाब: 2030 तक भारतीय सड़कों पर बसों की संख्या 3 मिलियन यानी 30 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी तरह, दूसरे सार्वजनिक परिवहन की संख्या में भी इसी गति से इज़ाफ़ा होना तय है। अगर हम सिर्फ कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के नाम पर मौजूदा बसों के फ्लीट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शामिल करते चले जायेंगे, तो हमारे शहर की सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ इकट्ठी हो जाएगी। ऐसे में, व्यवहारिक समाधान ये है कि मौजूदा व्हीकल्स को रेट्रोफिटिंग के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में अपग्रेड किया जाय, साथ-ही-साथ, सीमित संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों को जोड़ा जाए। ये न केवल वाहनों की संख्या को भी सीमित रखेगा बल्कि हमारे व्हीकल्स से निकलने वाले कार्बन इमिशन को भी कम करेगा।

Wednesday, April 28, 2021

125 सीसी इंजन वाली इन 4 धांसू बाइक्स पर आ जाएगा आपका दिल, स्टाइलिश लुक के साथ मिलता है दमदार परफॉर्मेंस April 28, 2021 at 06:37PM

नई दिल्ली।अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली सभी 4 पावरफुल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Bajaj Pulsar125, Bajaj Pulsar NS125, KTM 125 Duke और Bajaj pulsar 125 Split Seat शामिल हैं। हम आपको इन सभी बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली सभी 4 पावरफुल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Bajaj Pulsar125, Bajaj Pulsar NS125, KTM 125 Duke और Bajaj pulsar 125 Split Seat शामिल हैं।


125 सीसी इंजन वाली इन 4 धांसू बाइक्स पर आ जाएगा आपका दिल, स्टाइलिश लुक के साथ मिलता है दमदार परफॉर्मेंस

नई दिल्ली।

अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। आज हम आपको इस सेगमेंट में आने वाली सभी 4 पावरफुल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Bajaj Pulsar125, Bajaj Pulsar NS125, KTM 125 Duke और Bajaj pulsar 125 Split Seat शामिल हैं। हम आपको इन सभी बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



Bajaj pulsar 125 Split Seat
Bajaj pulsar 125 Split Seat

Bajaj Pulsar 125 Split Seat में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Ei इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj pulsar 125 Split Seat की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,045 रुपये है।



Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Ei इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,363 रुपये है।



KTM 125 Duke
KTM 125 Duke

KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है

KTM 125 Duke की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है।



Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125

Bajaj Pulsar NS125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Ei इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।




लॉन्च से पहले 2021 Isuzu D-Max V-Cross के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें क्या है इसमें खास April 28, 2021 at 05:39AM

नई दिल्ली। 2021 BS6 भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया है। लेकिन, लॉन्च से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.9-लीटर, 4-सिलिंडर, डीजल इंजन मिलेगा। इसका इंजन 3,600 आरपीएम पर 160 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000-2,500 आरपीएम पर 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी इसे 2-व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन्स मिलेगा। इसमें 7-इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनोलॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो क्रूजर, फ्रंट बकेट सीट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके सुरक्षा के लिए 6-एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Bajaj Pulsar NS125 या Pulsar 125: आपके बजट में कौन है सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन April 28, 2021 at 02:33AM

नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह Bajaj Pulsar सीरीज और NS/नेकेड स्पोर्ट रेंज में दूसरी ऐसी बाइक है, जिसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। Bajaj Pulsar NS125 का भारतीय बाजार में कंपनी की से ही कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि Bajaj Pulsar सीरीज के 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली इन बाइक्स में आपके लिए कौन सबसे बेस्ट है। डालते हैं एक नजर.... NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: इंजन
  • Bajaj Pulsar NS125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Ei इंजन दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.45 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i Ei इंजन दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Bajaj Pulsar 125 का इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: ट्रांसमिशन
  • Bajaj Pulsar NS125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Pulsar 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन दिया है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: ब्रेकिंग
  • Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar NS125 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar NS125 की लंबाई 2012 मिलीमीटर, चौड़ाई 810 मिलीमीटर और ऊंचाई 805 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1353 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 मिलीमीटर है।
  • Bajaj Pulsar 125 की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।
Bajaj Pulsar NS125 Vs Bajaj Pulsar 125: कीमत
  • Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।
  • Bajaj Pulsar 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,363 रुपये है।

80000 रुपये तक महंगी हुई Ford की कारें, पढ़ें सभी 5 कारों की नई कीमतें April 28, 2021 at 12:09AM

नई दिल्ली।फोर्ड कार्स (Ford cars) ने अपनी कारों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी कारों को 3,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। Ford ने अपनी जिन कारों की कीमतों को बढ़ाया है उनमें , Aspire, Freestyle से लेकर Ecosport, और Endeavour तक शामिल हैं। हालांकि, कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी कारों को महंगा करने के पीछे कोई भी कारण नहीं बताया है।
Ford की कारें कितनी कीमत बढ़ी
Ford Aspire 3,000 रुपये
Ford Figo 18,000 रुपये सभी वेरिएंट्स पर
Ford Freestyle 18,000 रुपये
Ford Ecosport टाइटेनियम डीजल के अलावा सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये
Ford Endeavour 80,000 रुपये
SE वेरिएंट फोर्ड इंडिया (Ford India) ने हाल ही में अपनी Ford EcoSport SE वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट EcoSport के टाइटेनियम ट्रिम पर बेस्ड है। इसमें टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं दिए गए हैं। यह नया वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उपलब्ध है। नए EcoSport SE वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये है, जो 10.99 लाख रुपये तक जाती है। कैबिन के अंदर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नए वेरिएंट में नेविगेशन फीचर से लैस 9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी मिलती है। भारतीय बाजार में 2021 Ford EcoSport SE दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.5-लीटर का पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन शामिल हैं। इसका 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 120 bhp की पावर और 149 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि, इसका 4-सिलिंडर वाला ऑयल बर्नर इंजन 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 215 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि, केवल पेट्रोल वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Tuesday, April 27, 2021

देश की इन 2 सबसे सस्ती 7-सीटर कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, 45000 रुपये तक की होगी तगड़ी बचत April 27, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली। अगर आप 5 लाख रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत में एक नई 7-सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो अप्रैल का यह महीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल इस महीने और पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जहां कुल 45,000 रुपये तक की भारी बचत हो सकती है। आज हम आपको इन गाड़ियों पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... इस अप्रैल Datsun Go Plus पर क्या है ऑफर? इस अप्रैलDatsun Go Plus पर ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, पुरानी कार को बदल कर नई Datsun Go Plus खरीदने पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।
  • परफॉर्मेंस- Datsun Go Plus में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला HR12 DE पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन 5000 आरपीएम पर 68 Ps की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका CVT गियरबॉक्स 6000 आरपीएम पर 77 Ps की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 104 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • कीमत- Datsun Go Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6.99 लाख रुपये तक जाती है।
इस अप्रैल Renault Triber पर क्या है ऑफर? इस अप्रैल Renault Triber पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपये तक का भारी छूट मिल रहा है। रेनो अपनी सबसे सस्ती एमपीवी पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं, ग्राहकों को इस कार पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
  • परफॉर्मेंस- Renault Triber का 2021 मॉडल हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है, जिसे कंपनी ने RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 वेरिएंट्स में उतारा है। इसमें 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • कीमत- 2021 Renault Triber की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.65 लाख रुपये तक जाती है। खास बात यह है कि नई Renault Triber की कीमतों में कंपनी ने कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है।

Renault Triber 2021: खास हैं इस MPV के 5 नए फीचर्स April 27, 2021 at 05:18AM

नई दिल्ली ने हाल ही में रेनॉ ट्राइबर का 2021 मॉडल इंट्रोड्यूस किया था। यह कंपनी की एक सब कॉम्पैक्ट एमपीवी है। अपडेटेड मॉडल RXE, RXL, RXT और RXZ ट्रिम में उपलब्ध है। कितनी है कीमत इस कार की कीमत 5.30 लाख रुपये से 7.65 लाख रुपये के बीच है। मैन्युअल वेरियंट्स की कीमत 5.30 लाख रुपये से 7.15 लाख रुपये है। वहीं AMT मॉडल्स की कीमत 6.50 लाख रुपये से 7.65 लाख रुपये के बीच है। मिलेंगे 5 नए फीचर्स इस कार को कंपनी ने 5 नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। इन फीचर्स के चलते आपको ज्यादा बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। साथ ही कार के इस अपडेटेड वर्जन को ज्यादा बेहतरीन लुक भी मिलता है। 1. विंग मिरर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स 2. स्टियरिंग वील माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल 3. ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट 4. ड्यूल टोन एक्सटीरियर 5. नया कैडर ब्राउन पेंट स्कीम नई ट्राइबर के सभी वेरियंट्स की कीमत वेरियंट एक्स-शोरूम RXE MT Rs 5.30 लाख RXL MT Rs 5.99 लाख RXT MT Rs 6.55 लाख RXZ MT Rs 7.15 लाख RXL AMT Rs 6.50 लाख RXT AMT Rs 7.05 लाख RXZ AMT Rs 7.65 लाख

SUV के बाद MPV सेगमेंट में धमाल मचाएगी Kia, आ रही नई कार April 27, 2021 at 01:31AM

नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी किआ ने कुछ वक्त पहले ही अपनी सेल्टॉस और सॉनेट एसयूवी को अपडेट किया है। अब कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि एक नए सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। कंपनी एक नया 7 सीटर यूटिलिटी मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस बारे में कोई तय तारीख नहीं बताई है पर माना जा रहा है कि कंपनी साल 2022 की शुरुआत में यह कार लॉन्च कर सकती है। MPV सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कंपनी एसयूवी सेगमेंट के बाद अब एमपीवी सेगमेंट में एंट्री कर रही है। भारत और नॉर्थ कोरिया में कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। भारत में इस कार की टक्कर Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta से होगी। Kia ने भारत में कुछ समय में ही काफी लोकप्रियता और मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार किआ सॉनेट लॉन्च के बाद से लगातार धमाल मचा रही है। इस कार में फीचर्स की भरमार है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन और लाइव ट्रैफिक अपडेट्स, वायरस प्रोटेक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, 7 स्पीकर वाला बोस का ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग जैसे ढेरों स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट ड्राइव, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ड रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम समेत ढेरों सेफ्टी फीचर्स भी हैं।

Bajaj Pulsar 150, Pulsar 180 और 220F का नया अवतार भारत में लॉन्च, कीमत 1.02 लाख रुपये से शरू April 27, 2021 at 05:01AM

नई दिल्ली। (Bajaj Auto) ने अपनी सीरीज की कई मोटरसाइकिलों का नया एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी Pulsar 150, Pulsar 180 और 220F का Dagger Edge एडिशन भारतीय बजार में लॉन्च कर दिया है। Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में दो रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू शामिल हैं। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 149.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 13.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.25 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है। वहीं, इसके डुअल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.05 लाख रुपये है।
Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में तीन रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट, वोल्कैनिक रेड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसमें अलग-अलग हाइलाइट्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 178.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.76 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।
Bajaj Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन Bajaj Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन भारतीय बाजार में चार रंगों में उपलब्ध है। इनमें पर्ल व्हाइट, सफायर ब्लू, वोल्कैनिक रेड और स्पार्कल ब्लैक शामिल हैं। इसमें Bajaj Pulsar 220F जैसा ही परफॉर्मेंस मिलेगा। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 220 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 20.11 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 18.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Pulsar 220F Dagger Edge एडिशन की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।

कोरोना के कहर का दिखा असर, Hyundai ने टाली Alcazar की लॉन्चिंग April 27, 2021 at 04:16AM

नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd- HMIL) ने अपनी के लॉन्च को टाल दिया है। कंपनी इसे 29 अप्रैल 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉन्च को टाल दिया है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी के सूत्रों ने इसकी पुष्टी कर दी है। कंपनी अब अपनी Hyundai Alcazar को भारत में अगले महीने यानी मई 2021 में लॉन्च करेगी। हालांकि, अगर कोरोना के हालात सुधरे नहीं, तो कंपनी इसकी लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ा सकती है। बता दें कि Hyundai Alcaza एक तरह से सेकेंड-जेनरेशन Creta का 7-सीटर वर्जन है, जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में पिछले साल लॉन्च किया था। यही कारण है कि Alcazar का फ्रंट से लेकर सी-पिलर तक का हिस्सा, देखने में काफी हद तक Creta जैसा ही है। हालांकि, इसका पीछे का हिस्सा Creta से बिल्कुल अलग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Creta के मुकाबले यह एसयूवी 30 मिलीमीटर लंबी होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। कार के कैबिन की बात करें, तो इसमें ग्राहकों को तीसरा रो भी मिलेगा। इसकी दूसरे रो में कैप्टन सीट दी जाएगी, जो सेंटर आर्मरेस्ट के साथ आएगी।इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar दो सीटिंग ऑप्शन्स में आएगी। इनमें 6-सीटर और 7-सीटर शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Hyundai Alcazar तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, इसमें ग्राहकों को 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई Hyundai Alcazar को भारतीय बाजार में 12 लाख से 18 लाख रुपये तक के बीच में लॉन्च कर सकती है।

Royal Enfield Meteor 350 ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, पिछले महीने 10000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदी बाइक April 27, 2021 at 02:38AM

नई दिल्ली। को भारतीय बाजार में ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है। इसकी मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले महीने इसके 10000 से भी ज्यादा यूनिट्स बिके। बता दें कि ने अपनी Meteor 350 को पिछले साल नवंबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के पहले ही महीने यानी की नवंबर 2020 में इसके 700 यूनिट्स बिके थे। लेकिन, इस बाइक ने पिछले महीने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मार्च 2021 में इसके 10,596 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। बता दें कि Royal Enfield Classic 350 के बाद अब Royal Enfield Meteor 350 कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है। हालांकि, दोनों ही बिक्री में अभी भी बहुत बड़ा अंतर है। बता दें कि पिछले महीने यानी की मार्च 2021 में Royal Enfield Classic 350 के 31,694 यूनिट्स की बाजारों में बिक्री हुई। Meteor 350 पर मुंबई, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरु पर तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, दिल्ली में ग्राहकों को Meteor 350 की डिलीवरी के लिए पांच महीने से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, वेटिंग पीरियड कितना ज्यादा होगा यह अलग-अलग वेरिएंट्स पर तय करता है। Meteor 350 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। इसमें ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Royal Enfield की Meteor 350 सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें फायरबॉल येलो, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं। Royal Enfield Meteor 350 की कीमतें
  • Royal Enfield Meteor 350 Fireball: 2,08,751 रुपये
  • Royal Enfield Meteor 350 Stellar: 2,15,023 रुपये
  • Royal Enfield Meteor 350 Supernova: 2,25,478 रुपये

2021 Suzuki Hayabusa भारत में हुई लॉन्च, 299 kmph की टॉप स्पीड के साथ मिलता है 1340 सीसी का पावरफुल इंजन April 26, 2021 at 08:59PM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने भारत में अपनी नई जेनरेशन वाली को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक स्पोर्ट्स बाइक की भारतीय बाजार में 16.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत रखी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक की मई महीने से भारत में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। यह 13 सालों में पहली बार है, जब कंपनी ने अपनी Hayabusa में इतने बड़े बदलाव किए हैं। नई Suzuki Hayabusa की एरोडायनेमिक्स को और भी बेहतर किया गया है। जापान की दिग्गज बाइक निर्माता की यह नई स्पोर्ट्स बाइक बीएस6/यूरो5 इमीशियन रेगुलेशन को फॉलो करती है। इसके इलेक्ट्रॉनिक सूट को अपडेट किया गया है, जिसमें अलग-अलग रास्तों और राइडिंग परिस्थितियों के हिसाब से अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इन-लाइन 4 इंजन दिया गया है। 2021 Hayabusa के पावर को 10 bhp और टॉर्क को 5 Nm घटाया गया है। इसका इंजन अब 9,700 आरपीएम पर 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6 स्पीड गिरयबॉक्स से लैस है। नई Hayabusa पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसका कर्ब वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है। नए इमीशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके एगजॉस्ट सिस्टम में 2-स्टेज केटेलिटिक कनवर्टर दिया गया है। बाइक में नया स्लिप और असिस्ट कल्च भी दिया गया है। 2021 Suzuki Hayabusa में 299 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। कंपनी ने इसे तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मैटेलिक मैट सॉर्ड सिल्वर/कैंडी डेयरिंग रेड, और पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट/मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल हैं।