बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी नई Platina 110 को एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसमें एबीएस फीचर मिलता है। कंपनी ने को भारतीय बाजार में 65,920 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। नई के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल हो गई है। नई Bajaj Platina 110 में क्या है खास?
- इस सेगमेंट में एबीएस फीचर से लैस पहली मोटरसाइकिल
- पहले से 20 फीसदी लंबा फ्रंट और रियर (नाइट्रॉक्स के साथ) सस्पेंशन, जिससे बाइक राइडर को गड्ढों और खराब सड़कों पर कम झटका लगेगा।
- इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप
- ABS- इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर।
No comments:
Post a Comment