Tuesday, March 30, 2021

1 अप्रैल से महंगी होने जा रही हैं इन 4 कंपनियों की कारें, जानें कैसे करें बचत March 30, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली।अगर आप एक नई कार खरीदने वाले हैं, तो हमारी यह खबर आपको मायूस कर सकती है। दरअसल कई कार कंपनियां अप्रैल 2021 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं। ऐसे में इन कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदने का आखिरी मौका है। यानी, अगर आप इन कंपनियों की कारों को 31 मार्च 2021 तक खरीद लेते हैं, तो आपको बढ़ी हुई कीमतें नहीं देनी होंगी। आज हम आपको उन सभी कार कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कारें अप्रैल 2021 से महंगी हो जाएंगी। तो डालते हैं एक नजर...

Maruti Suzuki, Toyota, Renault और Isuzu की कारें 1 अप्रैल 2021 से महंगी हो जाएंगी।


1 अप्रैल से महंगी होने जा रही हैं इन 4 कंपनियों की कारें, जानें कैसे करें बचत

नई दिल्ली।

अगर आप एक नई कार खरीदने वाले हैं, तो हमारी यह खबर आपको मायूस कर सकती है। दरअसल कई कार कंपनियां अप्रैल 2021 से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रही हैं। ऐसे में इन कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदने का आखिरी मौका है। यानी, अगर आप इन कंपनियों की कारों को 31 मार्च 2021 तक खरीद लेते हैं, तो आपको बढ़ी हुई कीमतें नहीं देनी होंगी। आज हम आपको उन सभी कार कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कारें अप्रैल 2021 से महंगी हो जाएंगी। तो डालते हैं एक नजर...



Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, 1 अप्रैल 2021 से अपने पूरे लाइन-अप की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इस साल 18 जनवरी को कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए अपने चुनिंदा कारों की कीमतों में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल से कंपनी के वाहनों पर कच्चे माल की लागत में वृद्धि का असर हुआ है। लागत के कुछ हिस्से का भार ग्राहकों पर पड़ेगा।



Renault
Renault

Renault ने अपनी कारों की कीमतों को अप्रैल 2021 से बढ़ाने का ऐलान किया है। अगले महीने से कंपनी अपनी सभी मॉडल लाइन-अप की कीमतों को बढ़ाएगी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इतना जरूर तय है कि कारों के वेरिएंट्स के हिसाब से किमतों को बढ़ाया जाएगा।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया जा रहा है।

इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को 28,000 रुपये तक बढ़ाया था।



Isuzu D-MAX S-CAB
Isuzu D-MAX S-CAB

इसुजु मोटर्स इंडिया अपनी D-MAX Regular Cab और D-MAX S-CAB की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इन गाड़ियों की कीमतों को 1 लाख रुपये महंगा करने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी।

इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में कंपनी ने अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया था। उस समय कंपनी ने अपने पिकअप रेंज D-MAX Regular Cab और D-MAX S-CAB की कीमतों को 10,000 रुपये तक महंगा कर दिया था।



Toyota
Toyota

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भी 1 अप्रैल 2021 से अपने पूरे लाइन-अप में कीमतों को बढ़ाने जा रही है। बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होंगी।

टोयोटा का कहना है कि उसने लागत में बढ़ोतरी को कंट्रोल करने की कोशिश की है और केवल एक न्यूनतम हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जाएगा। बढ़ती कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment