Wednesday, February 24, 2021

​नई Bajaj Pulsar 180 या Honda Hornet 2.0 में कौन है सबसे धांसू बाइक? पढ़ें कम्पेरिजन February 24, 2021 at 04:02AM

नई दिल्ली। नई Bajaj Pulsar 180 हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। कंपनी ने साल 2019 में इसकी बिक्री बंद कर दी थी, जिसके बाद भारतीय बाजार में इसकी जगह Pulsar 180F ने ले ली थी। लेकिन, अब दो साल बाद एक बार फिर से इस मोटरसाइकिल की वापसी हुई है। इसमें 180F जैसा ही इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल पार्ट एनालॉग यूनिट के साथ छोटा एलसीडी रीडआउट दिया गया है। नई Pulsar 180 में पहले जैसा ही स्टाइल दिया गया है। अपडेटेड Bajaj Pulsar 180 में नई हेडलाइड के साथ AHO (ऑटो हेडलैंप ऑन), दो पाइलट लैंप्स, नए डीकेल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस नए अवतार में स्पोर्ट स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और इनफिनिटी एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल का भारतीय बाजार में Honda Hornet 2.0 से कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।
  • Honda Hornet 2.0 में पावर के लिए 184.40 सीसी, 4-स्ट्रोक, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • Honda Hornet 2.0 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda Hornet 2.0 का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है।
  • Honda Hornet 2.0 की लंबाई 2047 मिलीमीटर, चौड़ाई 783 मिलीमीटर और ऊंचाई 1064 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1355 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 590 मिलीमीटर है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स शॉक के साथ 5-वे अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • Honda Hornet 2.0 के फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
ब्रेक
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
  • Honda Hornet 2.0 के फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • Honda Hornet 2.0 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है।
कीमत
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
  • Honda Hornet 2.0 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,28,195 रुपये है।

No comments:

Post a Comment