Monday, February 15, 2021

6 लाख रुपये से सस्ती Renault Kiger आपके परिवार के लिए कितना फिट है? 2 मिनट में पढ़ें 10 बड़ी बातें February 15, 2021 at 06:39PM

Renault Kiger भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। आज हम आपको Kiger से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक शामिल है। तो डालते हैं एक नजर…

Renault Kiger भारतीय बाजार में 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो गई है।


6 लाख रुपये से सस्ती Renault Kiger आपके परिवार के लिए कितनी फिट है? 2 मिनट में पढ़ें 10 बड़ी बातें

Renault Kiger भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। आज हम आपको Kiger से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक शामिल है। तो डालते हैं एक नजर…



Renault Kiger: सस्पेंशन
Renault Kiger: सस्पेंशन

इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ McPherson स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल दिया गया है।



Renault Kiger: प्लेटफॉर्म
Renault Kiger: प्लेटफॉर्म

यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है। बता दें कि इसे प्लेटफॉर्म पर Renault Triber भी काम करती है।



Renault Kiger: कलर वेरिएंंट्स
Renault Kiger: कलर वेरिएंंट्स

Renault Kiger भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं।



Renault Kiger: डायमेंशन
Renault Kiger: डायमेंशन

Renault Kiger की लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है।



Renault Kiger: इंजन
Renault Kiger: इंजन

Renault Kiger भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।



Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस
Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस

3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन:

इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन:

इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।

3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन:

इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।



Renault Kiger: ड्राइविंग मोड्स
Renault Kiger: ड्राइविंग मोड्स

बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए Renault Kiger में Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।



Renault Kiger: कीमत
Renault Kiger: कीमत


Renault Kiger: वेरिएंट्स
Renault Kiger: वेरिएंट्स

Renault Kiger भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है।



Renault Kiger: लीटर
Renault Kiger: लीटर

इसमें 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।




No comments:

Post a Comment