Saturday, February 27, 2021

रफ्तार के दीवानों का दिल जीत लेंगी से 6 दमदार बाइक्स, मिलता है दमदार इंजन February 27, 2021 at 05:54PM

अगर आप पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन 6 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन फ्लैगशिप बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 6 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं।


रफ्तार के दीवानों का दिल जीत लेंगी से 6 दमदार बाइक्स, मिलता है दमदार इंजन

अगर आप पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन 6 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन फ्लैगशिप बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Benelli Leoncino 500
2021 Benelli Leoncino 500

नई Benelli Leoncino 500 में DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम 46 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Benelli Leoncino 500 के Steel Grey कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये है। वहीं, Leoncino Red कलर ऑप्शन की कीमत 4,69,900 रुपये है।



BS6 Benelli TRK 502
BS6 Benelli TRK 502

Benelli TRK 502 में 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

BS6 Benelli TRK 502 एडवेंचर बाइक के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये है। वहीं, इसके बेनेली रेड एंड प्योर व्हाइट कलर ऑप्शन की कीमत 4.90 लाख रुपये है।



Ducati Scrambler Icon Dark
Ducati Scrambler Icon Dark

Ducati Scrambler Icon Dark में 803 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Ducati Scrambler Icon Dark की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।



Ducati Scrambler Icon
Ducati Scrambler Icon

2021 Ducati Scrambler Icon में 803 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Scrambler Icon की कीमत 8.49 लाख रुपये है।



Ducati Scrambler 1100 Dark Pro
Ducati Scrambler 1100 Dark Pro

Scrambler 1100 Dark Pro में रेगुलर Scrambler 1100 का 1,079 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Ducati Scrambler 1100 Dark Pro की कीमत 10.99 लाख रुपये है।



2021 Triumph Speed Triple 1200 RS 3
2021 Triumph Speed Triple 1200 RS 3

Speed Triple 1200 RS में 1160 सीसी का इन-लाइन, 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,750 आरपीएम पर 178 bhp की मैक्सिमम पावर और 9000 आरपीएम पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Triumph Speed Triple 1200 RS की भारतीय बाजार में 16.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।




No comments:

Post a Comment