Sunday, February 28, 2021

Bajaj के दोपहिया वाहनों की भारत में बढ़ी मांग, फरवरी महीने में इतने ग्राहकों ने की खरीदारी February 28, 2021 at 08:41PM

नई दिल्ली। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 6 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई। बजाज ऑटो के फरवरी 2021 में कुल (दोपहिया+कॉमर्शियल वाहन) 375,017 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2019 में कंपनी ने 354,913 यूनिट्स की बिक्री की थी। Bajaj के कुल कितने दोपहिया वाहनों की हुई बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
332,563 यूनिट्स 310,222 यूनिट्स 7 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत में कैसी रही Bajaj के दोपहिया वाहनों की बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
148,934 यूनिट्स 146,876 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Bajaj के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
183,629 यूनिट्स 163,346 यूनिट्स 12 फीसदी बढ़ा निर्यात
Bajaj के कुल कितने कॉमर्शियल वाहनों की हुई बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
42,454 यूनिट्स 44,691 यूनिट्स 5 फीसदी घटी बिक्री
भारत में कैसी रही Bajaj के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
15,877 यूनिट्स 21,871 यूनिट्स 27 फीसदी घटी बिक्री
भारत से बाहर Bajaj के कितने कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
26,577 यूनिट्स 22,820 यूनिट्स 16 फीसदी बढ़ा निर्यात
Bajaj के कुल कितने दोपहिया वाहनों की हुई बिक्री?
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
3,275,760 यूनिट्स 3,736,592 यूनिट्स 12 फीसदी घटी बिक्री
भारत में कैसी रही Bajaj के दोपहिया वाहनों की बिक्री?
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
1,627,982 यूनिट्स 1,979,936 यूनिट्स 18 फीसदी घटी बिक्री
भारत से बाहर Bajaj के कितने दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई?
अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
1,647,778 यूनिट्स 1,756,656 यूनिट्स 6 फीसदी घटा निर्यात

180 सीसी सेगमेंट में आती हैं ये 3 स्टाइलिश बाइक्स, मिलता है दमदार परफॉर्मेंस February 28, 2021 at 05:41PM

नई दिल्ली। अगर आप 180 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आपको हमारी यह खबर पूरी पढ़नी चाहिए। क्योंकि, आज हम आपके लिए इस सेगमेंट की तीन सबसे लोकप्रिय बाइक्स लेकर आए हैं। इनमें , और शामिल हैं। आज हम आपको इन मोटरसाइकिलों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Bajaj Pulsar 180 Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
Honda Hornet 2.0 Honda Hornet 2.0 में 184.40 सीसी, 4-स्ट्रोक, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 2.0 का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Honda Hornet 2.0 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है।
  • Honda Hornet 2.0 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,28,195 रुपये है।
TVS Apache RTR 180 TVS Apache RTR 180 में 177.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ऑयल कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 15.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 180 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 141 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,270 रुपये है।

Saturday, February 27, 2021

Safari, Hector जैसी कारों को टक्कर देने आ रही Hyundai Alcazar February 27, 2021 at 08:02PM

नई दिल्ली Hyundai आधिकारिक तौर पर Alcazar 7 सीटर एसयूवी के ग्लोबल डेब्यू की घोषणा कर चुका है। कंपनी अगले कुछ दिनों में इस कार के ग्लोबल डेब्यू का आयोजन करेगी। कार का नया मॉडल 5 सीटर क्रेटा का लॉन्ग वील बेस वर्जन है। इन कारों से होगी टक्कर भारत में ह्यूंदै की इस कार की टक्कर Mahindra XUV500, और Plus जैसी कारों से होंगी। हालांकि Alcazar अपने इन सभी से छोटी हो सकती है। 6,7 सीटर ऑप्शन इस कार का ऑफिशल टीजर बताता है कि कार 7 सीटर एसयूवी होगी। हालांकि इससे पहले कुछ स्पाई इमेज भी सामने आई थीं जिसमें दावा किया गया था कि कार 6 सीटर ऑप्शन के साथ भी आ सकता है। कार 7 सीटर वर्जन बेंच टाइप सेकेंड रो सीट के साथ आएगी वहीं 6 सीटर मॉडल कैप्टन सीट्स के साथ आने वाला है। ये दमदार फीचर होंगे मौजूद यह एसयूवी फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ आ सकती है। Alcazar में Creta के मुकाबले ज्यादा बड़ा इंफोटेंटमेंट सिस्टम मौजूद होगा। इसके अलावा कार में लेदर अपहोल्स्ट्री भी दी जाएगी। इंजन और पावर इस कार को कंपनी दो इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। 138bhp पावर वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 113bhp पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड DCT और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक मिलेगा।

रफ्तार के दीवानों का दिल जीत लेंगी से 6 दमदार बाइक्स, मिलता है दमदार इंजन February 27, 2021 at 05:54PM

अगर आप पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन 6 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन फ्लैगशिप बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 6 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं।


रफ्तार के दीवानों का दिल जीत लेंगी से 6 दमदार बाइक्स, मिलता है दमदार इंजन

अगर आप पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम आ सकती है। आज हम आपको उन 6 प्रीमियम मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन फ्लैगशिप बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Benelli Leoncino 500
2021 Benelli Leoncino 500

नई Benelli Leoncino 500 में DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8,500 आरपीएम 46 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Benelli Leoncino 500 के Steel Grey कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4,59,900 रुपये है। वहीं, Leoncino Red कलर ऑप्शन की कीमत 4,69,900 रुपये है।



BS6 Benelli TRK 502
BS6 Benelli TRK 502

Benelli TRK 502 में 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

BS6 Benelli TRK 502 एडवेंचर बाइक के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये है। वहीं, इसके बेनेली रेड एंड प्योर व्हाइट कलर ऑप्शन की कीमत 4.90 लाख रुपये है।



Ducati Scrambler Icon Dark
Ducati Scrambler Icon Dark

Ducati Scrambler Icon Dark में 803 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Ducati Scrambler Icon Dark की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।



Ducati Scrambler Icon
Ducati Scrambler Icon

2021 Ducati Scrambler Icon में 803 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Scrambler Icon की कीमत 8.49 लाख रुपये है।



Ducati Scrambler 1100 Dark Pro
Ducati Scrambler 1100 Dark Pro

Scrambler 1100 Dark Pro में रेगुलर Scrambler 1100 का 1,079 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Ducati Scrambler 1100 Dark Pro की कीमत 10.99 लाख रुपये है।



2021 Triumph Speed Triple 1200 RS 3
2021 Triumph Speed Triple 1200 RS 3

Speed Triple 1200 RS में 1160 सीसी का इन-लाइन, 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,750 आरपीएम पर 178 bhp की मैक्सिमम पावर और 9000 आरपीएम पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Triumph Speed Triple 1200 RS की भारतीय बाजार में 16.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है।




कौन है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, स्कूटर और मोटरसाइकिलें? पढ़ें टॉप-5 लिस्ट February 27, 2021 at 05:17AM

आज हम आपको देश में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, बाइक और स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इनके जनवरी महीने की बिक्री के बारे में बताएंगे। इसके साथ जानेंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इन्हें इस साल जनवरी महीने में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... टॉप-5 बेस्ट सेलिंग बाइक
नंबर टॉप-5 मोटरसाइकिलें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,25,382 2,22,578 1.26 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Hero HF Deluxe 1,34,860 1,91,875 29.71 फीसदी घटी बिक्री
3 Honda CB Shine 1,16,222 66,832 73.90 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Bajaj Pulsar 97,580 68,354 42.76 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Hero Passion 43,162 26,905 60.42 फीसदी बढ़ी बिक्री
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर
नंबर टॉप-5 स्कूटर जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Honda Activa 2,11,660 यूनिट्स 2,34,749 यूनिट्स 9.84 फीसदी घटी बिक्री
2 TVS Jupiter 51,952 यूनिट्स 38,689 यूनिट्स 34.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Suzuki Access 45,475 यूनिट्स 54,595 यूनिट्स 16.70 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda Dio 28,914 यूनिट्स 32,651 यूनिट्स 11.45 फीसदी घटी बिक्री
5 TVS Ntorq 27,766 यूनिट्स 20,638 यूनिट्स 34.54 फीसदी बढ़ी बिक्री
टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कार
नंबर टॉप-5 कार जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Alto 18,2600 यूनिट्स 18,914 यूनिट्स 3 फीसदी बिक्री घटी
2 Maruti Suzuki Swift 17,180 यूनिट्स 19,981 यूनिट्स 14 फीसदी बिक्री घटी
3 Maruti Suzuki Wagon R 17,165 यूनिट्स 15,232 यूनिट्स 13 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Maruti Suzuki Baleno 16,648 यूनिट्स 20,485 यूनिट्स 19 फीसदी बिक्री घटी
5 Maruti Suzuki Dzire 15,125 यूनिट्स 22,406 यूनिट्स 32 फीसदी बिक्री घटी

इन धांसू कार और मोटरसाइकिलों की भारत में हुई एंट्री, पढ़ें फरवरी महीने के 13 बड़े लॉन्च February 27, 2021 at 04:07AM

आज हम आपको उन कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस फरवरी महीने भारत में लॉन्च हुए। हम आपको इनके फीचर्स और इनकी कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस महीने लॉन्च हुए वाहनों में क्या कोई आपके काम का है। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस फरवरी महीने भारत में लॉन्च हुए।


इन धांसू कार और मोटरसाइकिलों ने देश में मचाया तहलका, पढ़ें फरवरी महीने के 13 बड़े लॉन्च

आज हम आपको उन कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस फरवरी महीने भारत में लॉन्च हुए। हम आपको इनके फीचर्स और इनकी कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस महीने लॉन्च हुए वाहनों में क्या कोई आपके काम का है। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Tata Safari
2021 Tata Safari

2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Renault Kiger
Renault Kiger

Renault Kiger का 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।

Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।



2021 MG Hector Facelift
2021 MG Hector Facelift

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 2021 MG Hector फेसलिफ्ट को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 5,6 और 7 सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च किया।

5-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 12.89 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 18.32 लाख रुपये है।

6-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है, जो 19.12 लाख रुपये तक जाती है।

7-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 13.34 लाख रुपये है, जो 18.32 लाख रुपये तक जाती है।

सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।



Bajaj Pulsar 180
Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



BMW R 18 Classic First Edition
BMW R 18 Classic First Edition

BMW R 18 Classic First Edition इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुई। यह BMW R 18 क्रूजर सेगमेंट में कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसकी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। इसमें 1,802 सीसी, एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 4,750 आरपीएम पर 91 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,000 आरपीएम पर 158 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया इसे 24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।



Yamaha FZ
Yamaha FZ

2021 Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI में 149सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों में दिया गया इंजन 12.4PS का मैक्सिमम पावर और 13.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है। वहीं, 2021 Yamaha FZS-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,200 रुपये है।



TVS iQube Electric
TVS iQube Electric

टीवीएस मोटर कंपनी ने इस महीने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube Electric भारत में लॉन्च किया। इसमें 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसमें 75 किलोमीटर का रेंज मिलता है।

TVS iQube Electric की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1,08,012 रुपये है।



2021 Jawa Forty Two
2021 Jawa Forty Two

2021 Jawa Forty Two में 293 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,800 आरपीएम पर 27 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 27.03 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Jawa Forty Two का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Jawa Forty Two की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है।



Honda CB350 RS
Honda CB350 RS

Honda CB350 RS में 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CB350 RS का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।



MG ZS EV
MG ZS EV

MG Motor India इस महीने 2021 ZS EV इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया। बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत Hector के फेसलिफ्ट मॉडल से की थी और इस महीने कंपनी ने ZS EV का अपडेट मॉडल भारत में लॉन्च किया।

2021 ZS EV की (Excite वेरिएंट) शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 20.99 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट (Exclusive ट्रिम) पर 24.18 लाख रुपये तक जाती है।



​2021 Royal Enfield Himalayan
​2021 Royal Enfield Himalayan

2021 Royal Enfield Himalayan में 411 सीसी का, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, सिंगल ओवरहेड (SOHC) इंजन दिया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,000-4,500 आरपीएम पर 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

2021 Royal Enfield Himalayan की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.36 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 2.44 लाख रुपये तक जाती है।



Volkswagen Polo और Vento: Turbo Edition
Volkswagen Polo और Vento: Turbo Edition

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने इस महीने अपनी Polo और Vento का Turbo Edition लॉन्च किया। भारतीय बाजार में Volkswagen Polo Turbo Edition की 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, Vento Turbo Edition की कीमत 8.69 लाख रुपये है। नए स्पेशल एडिशन्स में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्पोर्टी अपील दिया गया। ये स्पेशल एडिशन वर्जन Comfortline वेरिएंट में मिलेगा।



2021 BMW X3 xDrive 30i SportX petrol
2021 BMW X3 xDrive 30i SportX petrol

2021 BMW X3 xDrive 30i पेट्रोल में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला मोटर दिया गया है। इसका इंजन 5200 आरपीएम पर 248 bhp की मैक्सिमम पावर और 1450 -4800 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस है।

2021 BMW X3 xDrive 30i SportX पेट्रोल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 56.50 लाख रुपये है।




दोपहिया वाहन खरीदने से पहले जानें क्या है देश का मूड, पढ़ें टॉप-10 लिस्ट February 26, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हम आपको जनवरी 2021 के बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों ही शामिल हैं। इसके अलावा इसमें मोपेड को भी शामिल किया गया है। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जिस स्कूटर या मोटरसाइकिल को आप खरीदने की सोच रहे हैं, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 टू-व्हीलर जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,25,382 यूनिट्स 2,22,578 यूनिट्स 1.26 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Honda Activa 2,11,660 यूनिट्स 2,34,749 यूनिट्स 9.84 फीसदी घटी बिक्री
3 Hero HF Deluxe 1,34,860 यूनिट्स 1,91,875 यूनिट्स 29.71 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda CB Shine 1,16,222 यूनिट्स 66,832 यूनिट्स 73.90 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Bajaj Pulsar 97,580 यूनिट्स 68,354 यूनिट्स 42.76 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 XL Moped 59,007 यूनिट्स 52,525 यूनिट्स 12.34 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 TVS Jupiter 51,952 यूनिट्स 38,689 यूनिट्स 34.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Suzuki Access 45,475 यूनिट्स 54,595 यूनिट्स 16.70 फीसदी घटी बिक्री
9 Hero Passion 43,162 यूनिट्स 26,905 यूनिट्स 60.42 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Royal Enfield Classic 350 40,872 यूनिट्स 40,834 यूनिट्स 0.09 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hero Splendorजनवरी 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा, जिसके 2,25,382 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन और देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसके 2,11,660 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों में Hero के 3, Honda और TVS के 2-2, Bajaj, Royal Enfield और Suzuki के 1-1 टू-व्हीलर शामिल हैं।

Renault Kiger का इंतजार अब होगा खत्म, इस दिन से शुरू हो रही है डिलीवरी February 27, 2021 at 02:52AM

इसी महीने भारत में लॉन्च हुई थी। हालांकि, तब इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई थी। लेकिन, अब इसका इंजतार खत्म होने जा रहा है। कंपनी इसकी डिलीवरी 3 मार्च 2021 से शुरू करने जा रही है। बता दें कि भारतीय बाजार में Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है। यह CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिस पर कंपनी की Renault Triber पहले से काम करती है। Renault Kiger: ड्राइविंग मोड्स इसमें Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। Renault Kiger: वेरिएंट्स Renault Kiger चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है। Renault Kiger: कलर वेरिएंंट्स कंपनी ने इसे 6 कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं। Renault Kiger: इंजन Renault Kiger दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। Renault Kiger: पावर परफॉर्मेंस
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2800-3600 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 6250 आरपीएम 72 PS और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
  • 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन: इसका 999 सीसी का इंजन 5000 आरपीएम 100PS और 2400-4400 आरपीएम पर 152 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन X-Tronic-CVT से लैस है।
Renault Kiger: डायमेंशन Renault Kiger की लंबाई 3,991 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,600 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिलीमीटर है। Renault Kiger: मुकाबला Renault Kiger का Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Tata Nexon से मुकाबला है।

देश में इन 10 स्कूटरों को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, धुंआधार हो रही इनकी खरीदारी February 26, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली। अगर आप एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको साल के पहले महीने यानी कि जनवरी 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल जनवरी महीने में अगर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की बात करें, तो इनके 4,21,517 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल इसी महीने (जनवरी 2020) इनके कुल 4,00,437 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की बिक्री 5.26 फीसदी बढ़ी है। आज हम आपको देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों के नाम और इनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 स्कूटर जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Honda Activa 2,11,660 यूनिट्स 2,34,749 यूनिट्स 9.84 फीसदी घटी बिक्री
2 TVS Jupiter 51,952 यूनिट्स 38,689 यूनिट्स 34.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Suzuki Access 45,475 यूनिट्स 54,595 यूनिट्स 16.70 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda Dio 28,914 यूनिट्स 32,651 यूनिट्स 11.45 फीसदी घटी बिक्री
5 TVS Ntorq 27,766 यूनिट्स 20,638 यूनिट्स 34.54 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Hero Pleasure 18,603 यूनिट्स 4,239 यूनिट्स 338 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Yamaha Ray-ZR 10,504 यूनिट्स 2,232 यूनिट्स 370 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Hero Destini 9,484 यूनिट्स 394 यूनिट्स 2307 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Suzuki Burgman 8,743 यूनिट्स 603 यूनिट्स 1349 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Yamaha Fascino 8,416 यूनिट्स 11,647 यूनिट्स 27 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में भी देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसके 2,11,660 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में Honda, Hero, Suzuki, Yamaha और TVS के 2-2 स्कूटर शामिल हैं।

Friday, February 26, 2021

BMW R nineT और R nineT Scrambler भारत में लॉन्च, पढ़ें कीमत और खासियतें February 26, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया (BMW Motorrad India) ने अपनी और को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में R nineT Scrambler की एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके R nineT की कीमत 18.50 लाख रुपये है। इन दोनों ही मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर इन्हें बुक कर सकते हैं। इन मोटरसाइकिलों में नियो-रेट्रो डिजाइन दिया गया है। इसमें नया डिजाइन किया हुआ सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनोलॉग स्पीडोमीटर डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड इंडीकेटर लाइट्स और मेटल केसिंग दी गई है। दोनों ही मॉडल्स में एलईडी हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो दोनों ही मोटरसाइकिलों में पावर के लिए 1,170 सीसी का 2-सिलिंडर वाला एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इनमें लगा इंजन 7,520 आरपीएम पर 109 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 119 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इनमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें रोड और रेन शामिल हैं। BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिलें महज 3.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। रेन मोड में हल्के थ्राटल रिस्पान्स के साथ ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) का सेंसिटिव कंट्रोल मिलता है, जिससे लो-ट्रैक्शन पर सुरक्षित राइडिंग मिलती है। वहीं, रोड मोड में बैलेंस थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है, जिससे ड्राइ जगहों पर बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलता है। सुरक्षा की बात करें, तो BMW R nineT और BMW R nineT Scrambler में एबीएस प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल, नया सस्पेंशन स्ट्रट के साथ ट्रेवल इंडीपेंडेंट डैम्पिंग दिए गए हैं। दोनों ही मोटरसाइकिलों में अलग-अलग कलर ऑप्शन्स मिलता है। इसके अलावा इनमें अलग-अलग एक्सेसरीज भी मिलती है।

इस सप्ताह भारत में हुए ये 5 बड़े लॉन्च, कार और बाइक से लेकर हेलमेट तक हैं इनमें शामिल February 26, 2021 at 06:41PM

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें STUDDS Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट, Bajaj Pulsar 180 बाइक, 2021 Tata Safari एसयूवी , Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा और BMW R 18 Classic First Edition फ्लैशिप मोटरसाइकिल शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें कार, बाइक, इलेक्ट्रिक रिक्शा से लेकर हेलमेट तक शामिल हैं।


इस सप्ताह भारत में हुए ये 5 बड़े लॉन्च, कार और बाइक से लेकर हेलमेट तक हैं इनमें शामिल

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें STUDDS Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट, Bajaj Pulsar 180 बाइक, 2021 Tata Safari एसयूवी , Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा और BMW R 18 Classic First Edition फ्लैशिप मोटरसाइकिल शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Ninja Elite Super D4 Decor
Ninja Elite Super D4 Decor

STUDDS ने भारतीय बाजार में इस सप्ताह अपना Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट लॉन्च किया। Ninja Elite Super D4 Decor एक फ्लिप अप-फिल फेस हेलमेट है। इसका आउटर शेल काफी मजबूत है। इसका एयरोडायनेमिक शेप तेज रफ्तार पर हेलमेट को प्रेशर से बचाता है। कंपनी ने इस हेलमेट को पांच बेसिक साइज में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हेलमेट को ग्लॉस और मैट फिनिश में लॉन्च किया है।

Ninja Elite Super D4 Decor की कीमत 1,595 रुपये है।



Bajaj Pulsar 180
Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



2021 Tata Safari
2021 Tata Safari

2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra
Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra

Piaggio ने इस सप्ताह भारत में Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा को लॉन्च किया। Ape E-City FX में 45 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। वहीं, नए Ape E-Xtra FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

Ape e-City FX की एक्स-शोरूम (केरल को छोड़ कर) कीमत 2.84 लाख है। वहीं, Ape E-Xtra FX की कीमत 3.12 लाख रुपये है।



BMW R 18 Classic First Edition
BMW R 18 Classic First Edition

BMW R 18 Classic First Edition इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुई। यह BMW R 18 क्रूजर सेगमेंट में कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसकी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। इसमें 1,802 सीसी, एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 4,750 आरपीएम पर 91 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,000 आरपीएम पर 158 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया इसे 24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।




60 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुई ये 5 धांसू कारें, जानें क्या है इनमें खास February 26, 2021 at 02:48AM

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल (जनवरी से फरवरी तक) भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 MG Hector Facelift, Toyota Fortuner Facelift, 2021 Jeep Compass, 2021 Tata Safari और Renault Kiger शामिल हैं। हम आपको इन गाड़ियों की परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

2021 MG Hector Facelift, Toyota Fortuner Facelift, 2021 Jeep Compass, 2021 Tata Safari और Renault Kiger इस साल लॉन्च हुई हैं.


60 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च हुई ये 5 धांसू कारें, जानें क्या है इनमें खास

अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपकी मदद कर सकती है। हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल (जनवरी से फरवरी तक) भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में 2021 MG Hector Facelift, Toyota Fortuner Facelift, 2021 Jeep Compass, 2021 Tata Safari और Renault Kiger शामिल हैं। हम आपको इन गाड़ियों की परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



2021 MG Hector Facelift
2021 MG Hector Facelift

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 2021 MG Hector फेसलिफ्ट को इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 5,6 और 7 सीटर अरेंजमेंट के साथ लॉन्च किया।

5-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 12.89 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 18.32 लाख रुपये है।

6-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है, जो 19.12 लाख रुपये तक जाती है।

7-सीटर वेरिएंट: इसकी शुरुआती कीमत 13.34 लाख रुपये है, जो 18.32 लाख रुपये तक जाती है।

सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।



Toyota Fortuner facelift
Toyota Fortuner facelift

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस साल जनवरी महीने में अपनी Fortuner फेसलिफ्ट और नए Legender वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया।Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में अपग्रेड इंजन दिया गया है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा पावर देता है। Toyota Fortuner फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मिलता है। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 164 Bhp की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। वहीं, इसका 2.8-लीटर V-GD डीजल इंजन 204 Bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 37.58 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Jeep Compass
2021 Jeep Compass

इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 163 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 173 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Jeep Compass की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.29 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Tata Safari
2021 Tata Safari

2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Renault Kiger
Renault Kiger

Renault Kiger का 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।

Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।




2021 Bajaj Pulsar 180 या TVS Apache RTR 180 में किसे खरीदें? पढ़ें कम्पेरिजन February 26, 2021 at 12:31AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में नई Bajaj Pulsar 180 हाल ही में लॉन्च हुई है। साल 2019 में इसकी बिक्री बंद हो गई थी, लेकिन अब दो साल बाद एक बार फिर से इस मोटरसाइकिल ने वापसी की है। भारत में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला TVS Apache RTR 180 से है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं, जहां हम इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।
  • TVS Apache RTR 180 में पावर के लिए 177.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ऑयल कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 15.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 180 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 790 मिलीमीटर है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स शॉक के साथ 5-वे अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक दिया है।
ब्रेक
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 180 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 141 किलोग्राम है।
कीमत
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
  • TVS Apache RTR 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,270 रुपये है।

Tata Nexon की टक्कर में आ रही Mahindra की इलेक्ट्रिक कार, 375 किमी की रेंज February 25, 2021 at 11:35PM

नई दिल्ली ने eXUV300 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की थी। भारत में इसे कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इस कार के लॉन्च से पहले अब इस कार के बारे में नई जानकारी सामने आई है। 375 किमी की लंबी रेंज इस कार के बारे में अब जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक यह कार 375 किमी की लंबी रेंज के साथ आने वाली है। इस मॉडल को कंपनी दो वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। इसमें से स्टैंडर्ड वेरियंट की रेंज 200 किमी के आस पास होगी। कब होगी लॉन्च इस कार की लॉन्चिंग की तारीख अभी कंपनी ने तय नहीं की है पर माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी 2021 के अंत तक या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। इस कार के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश करेगी। टाटा नेक्सॉन को सीधी टक्कर महिंद्रा की इस कार की टक्कर टाटा नेक्सॉन से होगी। आपको बता दें टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भारत की सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार है जिसे अब महिंद्रा eXUV 300 से सीधी टक्कर मिलेगी। टाटा नेक्सॉन मौजूदा समय में 312 किमी की रेंज ऑफर करती है।

इन 10 मोटरसाइकिलों ने जीता लाखों ग्राहकों का दिल, नए साल में हाथों-हाथ हुई इनकी खरीदारी February 25, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली। साल के पहले महीने यानी की जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट आ गई है। जनवरी महीने में अगर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की बात करें, तो इनके 7,62,145 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल इसी महीने (जनवरी 2020) टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों के कुल 7,37,630 यूनिट्स की भारत में बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.32 फीसदी बढ़ी है। आज हम आपको देश में बिकने वाली 10 सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलों के नाम और इनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम इनकी पिछले साल से भी तुलना करेंगे और जानेंगे कि इस साल इन्हें देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 मोटरसाइकिलें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,25,382 यूनिट्स 2,22,578 यूनिट्स 1.26 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Hero HF Deluxe 1,34,860 यूनिट्स 1,91,875 यूनिट्स 29.71 फीसदी घटी बिक्री
3 Honda CB Shine 1,16,222 यूनिट्स 66,832 यूनिट्स 73.90 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Bajaj Pulsar 97,580 यूनिट्स 68,354 यूनिट्स 42.76 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Hero Passion 43,162 यूनिट्स 26,905 यूनिट्स 60.42 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Royal Enfield Classic 350 40,872 यूनिट्स 40,834 यूनिट्स 0.09 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 TVS Apache 28,456 यूनिट्स 23,157 यूनिट्स 22.88 फीसदी घटी बिक्री
8 Bajaj Platina 27,131 यूनिट्स 38,054 यूनिट्स 28.70 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Honda Unicorn 25,799 यूनिट्स 18,723 यूनिट्स 37.79 फीसदी घटी बिक्री
10 Hero Glamour 22,681 यूनिट्स 40,318 यूनिट्स 43.74 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी 2021 में भी Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसके 2,25,382 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। दूसरे नंबर पर Hero की HF Deluxe रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Hero की 4 मोटरसाइकिलें, Honda और Bajaj की 2-2 मोटरसाइकिलें, TVS और Royal Enfield की 1-1 मोटरसाइकिले शामिल हैं।

Thursday, February 25, 2021

इन 2 नई कारों के लिए याद रहेगा फरवरी महीना, धांसू परफॉर्मेंस से जीता ग्राहकों का दिल February 25, 2021 at 05:31AM

इस महीने कई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। हालांकि, इस दौरान दो कारों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इनमें एसयूवी और शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों की कीमतों और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इनमें से कौन की कार आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Tata Safari
  • परफॉर्मेंस: 2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई Safari के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ग्राहकों को ह्यूंडै से सोर्स्ड किया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मिलता है।
  • कलर ऑप्शन्स: 2021 Tata Safari तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें डायटोना ग्रेस रॉयल ब्लू और ऑर्कस व्हाइट शामिल हैं।
  • वेरिएंट्स: 2021 Tata Safari भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ शामिल हैं।
  • कीमत: 2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।
Renault Kiger
  • परफॉर्मेंस: Renault Kiger का 3-सिलिंडर, 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100PS की मैक्सिमम पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 3-सिलिंडर, 1-लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड EASY-R AMT का भी विकल्प मिलता है।
  • कलर वेरिएंट्स: Renault Kiger भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें कैसपियन ब्लू, रेडियंट रेड, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट और महोगेनी शामिल हैं।
  • वेरिएंट्स: Renault Kiger भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है।
  • कीमत: Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।

इस महीने नए अवतार में लॉन्च हुईं ये 5 धांसू कारें, जानें आपके लिए कौन है बेस्ट February 25, 2021 at 04:44AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नए वेरिएंट्स को इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया। इन कारों में , , , और शामिल हैं। हम आपको इन गाड़ियों के वेरिएंट्स की कीमतों और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV300 Petrol AMT महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस महीने की शुरुआती सप्ताह में अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च किया। ग्राहकों को यह AMT वर्जन XUV300 के W6 वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। Mahindra XUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब महिंद्रा का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक मिलता है। इसमें इमबेड सिम दिया गया है। इसका सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। Mahindra XUV300 पेट्रोल AMT में मौजूदा 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके मैनुअल वर्जन में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Volkswagen Polo और Vento: Turbo Edition फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने इस महीने अपनी Polo और Vento का Turbo Edition लॉन्च किया। भारतीय बाजार में Volkswagen Polo Turbo Edition की 6.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। वहीं, Vento Turbo Edition की कीमत 8.69 लाख रुपये है। नए स्पेशल एडिशन्स में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा स्पोर्टी अपील दिया गया। ये स्पेशल एडिशन वर्जन Comfortline वेरिएंट में मिलेगा। Volkswagen Polo और Vento के 1-लीटर, तीन-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड TSI इंजन वाले मॉडल में Turbo Edition मिलेगा। 2021 Volkswagen Vento और Polo टर्बो एडिशन्स में लगा मोटर 108 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टर्बो एडिशन के सभी कलर ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। MG Hector और MG Hector Plus: CVT MG Motor ने MG Hector और MG Hector Plus के CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट को इस महीने लॉन्च किया। कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में Hector लाइनअप को कॉस्मैटिक बदलावों और अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया था, जिसके बाद इस महीने कंपनी ने इस लाइनअप में नया ट्रांसमिशन शामिल किया। MG Hector और MG Hector Plus के नए CVT में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया CVT यूनिट, 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 141 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।