क्या आपकी कार अचानक से कम माइलेज देने लगी है? अगर जवाब हां है, तो आपको न तो परेशान होने की जरूरत है और न हीं नई कार खरीदने की। दरअसल आप हम आपको उन 6 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर..
कार का एयर फिल्टर
इन 6 बातों का ध्यान रख कर 10 फीसदी तक कार की माइलेज को बढ़ाया जा सकता है
क्या आपकी कार अचानक से कम माइलेज देने लगी है? अगर जवाब हां है, तो आपको न तो परेशान होने की जरूरत है और न हीं नई कार खरीदने की। दरअसल आप हम आपको उन 6 बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी कार की माइलेज 10 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर..
कार का एयर फिल्टर
अगर कार का एयर फिल्टर गंदा है, तो इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। इसका नतीजा यह होता है कि कार का इंजन तेजी से इंधन की खपत करता है, जिससे कार की माइलेज घट जाती है। दरअसल इंजन के एयर फिल्टर में गंदगी, धूल या मिट्टी के कण आकर चिपत जाते हैं। इसके कारण यह जाम हो जाता है। इसलिए कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराते रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment