नई दिल्ली।भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Compact SUV) की कारों के बीच जंग काफी तेज हो गई है और कई कंपनियां 10 लाख रुपये से भी कम में अच्छी-अच्छी एसयूवी लॉन्च कर रही है। पिछले साल दिसंबर में सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च के बाद तो जैसी 5-6 लाख रुपये की कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई और इसी कोशिश में इस साल Tata Motors, Renault और नए कार ब्रैंड Citroen की 3 बेहद जबरदस्त जल्द लॉन्च होने वाली हैं, जिनकी कीमतें 10 लाख रुपये से कम हो सकती हैं। ये भी पढ़ें- शानदार हैं ये कारेंजल्द ही टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata HBX भारत में दस्तक देने वाली है और पिछले साल ऑटो एक्सपो में भी इसकी झलक दिख चुकी है। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों के दौरान रेनो भारत में Renault Kiger नाम से कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसके शुरुआती वेरियंट की कीमत 6 रुपये से भी कम होने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही फ्रांस के Groupe PSA का ब्रैंड सिट्रोएन जल्द ही Citroen C21 नाम से एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- Renault Kiger की खास बातें और संभावित कीमतफ्रांस की कंपनी रेनो जल्द ही भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती कार Renault Kiger लॉन्च करने वाली है, जिसे Renault-Nissan अलायंस के CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। रेनो की इस कार में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है, जो कि 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नहीं नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- रेनो किगर में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। रेनो किगर की Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Mahindra XUV300 और Ford EcoSport समेत अन्य कारों से टक्कर होगी। रेनो किगर इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- Tata HBX के फीचर्स और प्राइसटाटा मोटर्स जल्द ही भारत में माइक्रो एसयूवी Tata HBX लॉन्च करने वाली है, जो कि कंपनी के ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की गई है। इस कार में Humanity Line फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्पलिट हैलोजन हेडलैंप्स, डुअल टोन बंपर समेत कई धांसू एक्सटीरियर फीचर्स हैं। इस कार का फ्रंट लुक टाटा हैरियर से इंस्पायर है। टाटा एचबीएक्स में टाटा अल्ट्रोज की तरह ही 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Tata HBX के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट और क्रूज कंट्रोल, हरमन ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री, मल्टी स्टीयरिंग व्हील सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। इस कार की Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV100 NXT समेत अन्य कारों से मुकाबला होगा। टाटा मोटर्स इस कार को 6 लाख से 9 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें- Citroen C21 में क्या कुछ नया हैभारत में इस साल एक नए कार ब्रैंड Citroen की एंट्री हो रही है, जो जल्द ही पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C21 लॉन्च करने वाली है। इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.2 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 130bhp की पावर और 200Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। सिट्रोएन सी21 की भारत में Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Ford Ecosport, Renault Duster समेत अन्य कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment