नई दिल्ली।भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars In India) का मार्केट बढ़ रहा है। सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर जोर दे रही हैं और टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai), एमजी (MG) और महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) समेत कुछ कंपनियों की मिड रेंज और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की भारत में बिक्री भी हो रही है। आइए, जानते हैं कि अगले साल यानी 2021 में कौन-कौन की कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं और उनकी बैटरी माइलेज रेंज कितनी हैं? ये भी पढ़ें- Tata Altroz EVटाटा मोटर्स अगले साल भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की धांसू कार टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरियंट Tata Altroz EV लॉन्च करने वाली है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस भी किया गया था। टाटा अल्ट्रॉज ईवी को Agile Light Flexible Advanced (ALFA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जो कि Ziptron powertrain टेक्नॉलजी से लैस है। माना जा रहा है कि यह कार IP-67 सर्टिफिकेशन वाली Lithium-Ion बैटरी से लैस होगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। Tata Nexon EV के बाद अब Tata Altroz EV लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki WagonR EVमारुति सुजुकी भारत में अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki WagonR EV लॉन्च कर सकती है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर कई कारें डिवेलप कर रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी है। माना जा रहा है कि कंपनी वैगनआर के 2018 मॉडल को इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश कर सकती है, जिसका नाम Maruti Suzuki XL5 हो सकता है। कंपनी आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज पेश कर सकती है, जो किफायती होने के साथ ही ज्यादा माइलेज वाली भी होगी। ये भी पढ़ें- Tata Tigor EV Faceliftटाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी पॉप्युलर सिडैन टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मौजूदा BS6 Tigor में ही काफी सारे बदलाव कर इसका इलेक्ट्रिक वेरियंट तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि टाटा की इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सिडैन में 21.5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो 40 bhp की पावर और 105 Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे सिंगल चार्ज पर 213 km तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Mahindra eXUV300महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी का इलेक्ट्रिक वेरियंट Mahindra eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था। Mahindra eXUV300 को 2 वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरियंट सिंगल चार्ज में 250-300 km तक चल सकती है, वहीं परफॉर्मेंस वेरियंट के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 350-400 km तक चला सकते हैं। इस कार में 40 kWh का बैटरी पैक लगा हो सकता है, जो कि 130 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- Pravaig Extinction MK1देसी कंपनी Pravaig Dynamics अगले साल Pravaig Extinction MK1 नाम से धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में तो धांसू है ही, साथ ही कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भगा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Jaguar I-Paceजगुआर आई-पेस का भारत में 2 साल से इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सिडैन को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 90kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी, जो कि पावर और माइलेज के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को साल 2019 में कई सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment