नई दिल्ली।साल 2020 खत्म होने को है, ऐसे में कई कार कंपनियों ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी, सिडैन, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की धांसू कारों पर ईयर एंड सेल में बंपर ऑफर और डिस्काउंट की घोषणा की है। इन कारों में Jeep compass, Renault Duster, Honda Civic, Tata Harrier, Mahindra Alturas G4, Hyundai Elantra और Toyota Yaris जैसी पॉप्युलर कारें हैं। ये भी पढ़ें- टाटा, रेनो, महिंद्रा, जीप, होंडा, टोयोटा और ह्युंदै की कारों पर दिसंबर 2020 में हजार से लेकर लाख तक के डिस्काउंट का ऐलान किया गया है। आइए, जानते हैं कि इन कारों पर कंपनी ने कितनी छूट की घोषणा की है और आपके लिए बेस्ट डील क्या है, जहां आप भारी छूट के साथ मनपसंद कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- Tata Harrier पर 70,000 रुपये तक की छूटटाटा मोटर्स की बेहद पॉप्युलर एसयूवी Tata Harrier की खरीद पर आप 70,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, टाटा हैरियर के Camo और Dark editions पर इस छूट का लाभ नहीं उठा सकते हैं। टाटा हैरियर की कीमत 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक है। आप अगर दिसंबर महीने में यह कार खरीदना चाहते हैं आपको 25,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा। ये भी पढ़ें- Renault Duster पर 80,000 तक की छूटइस महीने आप अगर Renault Duster खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस कार पर 80 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि, यह छूट रेनो डस्टर के RXS Turbo वेरियंट के मैनुअल और CVT ऑप्शन तक ही सीमित है। ये भी पढ़ें- Jeep Compass पर 2 लाख तक का डिस्काउंटपॉप्युलर कार मेकर कंपनी जीप ने अपनी धांसू एसयूवी जीप कंपस की खरीद पर 2 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। हालांकि यह MSME रजिस्टर्ड कस्टमर के लिए जीप कंपस के कुछ सीमित वेरियंट्स के लिए ही है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में किसी भी कार पर मिलने वाली यह सबसे ज्यादा छूट है। जीप कंपस को भारत में 16.49 लाख रुपये (एक्स शो रूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जीप कंपस के टॉप मॉडल की कीमत 24.99 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- Honda Civic पर 2.5 लाख रुपये तक की छूटहोंडा की पॉप्युलर सिडैन होंडा सिविक की खरीद पर इस महीने 2.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। जहां Honda Civic के पेट्रोल वेरियंट पर 1 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट की घोषणा की गई है, वहीं डीजल वेरियंट्स पर 2.5 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट का ऐलान किया गया है। होंडा सिविक के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 17.93 लाख रुपये से लेकर 21.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, डीजल वेरियंट की कीमत 20.74 लाख रुपये से लेकर 22.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- Mahindra Alturas G4 पर 3 लाख से ज्यादा की छूटमहिंद्रा एंड महिंद्रा की लग्जरी एसयूवी महिंद्रा अल्टुरास जी4 की खरीद पर दिसंबर महीने में भारी छूट का ऐलान किया गया है। आप अगर महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह सही समय है, जहां आपको Mahindra Alturas G4 पर 2.2 लाख रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये के फ्री एक्सेसरीज और 16 हजार रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है। भारत में महिंद्रा अल्टुरास जी4 की कीमत 28.72 लाख रुपये से लेकर 31.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- Hyundai Elantra और Toyota Yaris पर भी बंपर छूटह्युंदै इंडिया ने अपनी पॉप्युलर सिडैन ह्युंदै एलेंट्रा पर दिसंबर 2020 में भारी छूट की घोषणा की है, जहां लोग इस कार के पेट्रोल वेरियंट पर 70,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 30 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। वहीं एलेंट्रा के डीजल वेरियंट पर 30,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही इतने ही अमाउंट का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। Toyota Yaris की खरीद पर कंपनी 60,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इस कार की कीमत 9.16 लाख रुपये से लेकर 14.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment