Thursday, December 3, 2020

BMW 2 Series की मेड इन इंडिया कार धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 45 लाख से कम December 02, 2020 at 11:51PM

नई दिल्ली।जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition लॉन्च कर दी है, जो कि चेन्नई स्थित BMW प्लांट में बनी है। M Sport डिजाइन वाली बीएमडब्ल्यू की इस धांसू कार को भारत में 42.3 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। की बिक्री भारत में 7 दिसंबर से शुरू होगी। बेहद स्टाइलिश और आकर्षक दिखने वाली इस लग्जरी कार को आप बीएमडब्ल्यू की साइट shop.bmw.in पर जाकर बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- कलर और एक्सटीरियरबीएमडब्ल्यू ने BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition को Alpine White (नॉन मैटलिक) और Black Sapphire (मैटलिक) कलर में लॉन्च किया है। यह कार कंपनी की 22-d M Sport वेरियंट पर बेस्ड है, जिसमें हाई ग्लॉस ब्लैक मेश स्टाइल फ्रंट ग्रिल, ब्लैक एक्सटीरियर मिरर कैप्स, ब्लैक क्रोम पाइप फिनिशर्स, वाई शेप वाली 18 इंच की जेट ब्लैक मैट व्हील्स समेत अन्य धांसू खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन में खास ड्राइवर बेस्ड कॉकपिट और पैनोरमा ग्साल सनरूफ के साथ ही इलेक्ट्रिकल मेमरी फंक्शन वाली स्पोर्ट्स सीट्स, रियर सीट बैकरेस्ट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत अन्य इंटीरियर फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन क्षमता और स्पीडBMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 190bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट्स ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। बीएमडब्ल्यू की यह नई कार महज 7.5 सेकंट में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार को यूजर Eco, PRO, Comfort और Sport जैसे 4 मोड में ड्राइव कर सकते हैं, जिनमें अलग-अलग खूबियां हैं। यह कार लॉन्च कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासBMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow edition की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का जेस्चर कंट्रोल और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही इस कार के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइविंग स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment