Thursday, September 24, 2020

आ गई दमदार फीचर्स वाली MG Gloster एसयूवी, बुकिंग आज से शुरू September 23, 2020 at 09:15PM

नई दिल्ली। MG मोटर्स इंडिया ने भारत में नई एसयूवी को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह देश की पहली ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी है। यह भारत में कंपनी की चौथी कार है, जिसकी झलक ऑटो एकस्पो 2020 में दिखाई जा चुकी है। कंपनी ने फिलहाल कार के फीचर्स का खुलासा किया और बुकिंग्स का ऐलान किया है। को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है और उसी समय कीमत का ऐलान किया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्युनर, फोर्ड एंडेवर और Mahindra Alturas G4 जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा। हालांकि खास बात है कि यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है। शुरू हुई बुकिंग कार की बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट mgmotors.co.in या करीबी एमजी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये रखा है। बेहद खास हैं ये फीचर्स कार की खासियत इसमें दिया गया ADAS (अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर है, जो ड्राइवर को कंफर्ट के साथ सेफ्टी भी देता है। इसमें दिया गया अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल कार की स्पीड को आगे जा रहे वाहन के हिसाब से अजस्ट करता है। कार में फॉर्वर्ड कोलिश़न वॉर्निंग सिस्टम टक्कर होने की स्थिति में ड्राइवर को पहले चेतावनी देता है और जरूरत पड़ने पर ब्रेक भी लगाता है। इसके अलावा कार में लेन डिपार्चर वॉर्निंग और सेल्फी पार्किंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इंजन और पावर कार 2.0 लीटर ट्विन चार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आती है, जो 218bhp की पावर और 480Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें ऑन डिमांड इंटेलिजेंट 4 वील ड्राइव फीचर और 7 अलग-अलग तरह के ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर कंपनी का दावा है कि यह अपने सेग्मेंट की सबसे लंबी और ऊंची प्रीमियम एसयूवी है। यह करीब 5 मीटर लंबी, 1.9 मीटर ऊंची है। कार में 19 इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 12 स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही 64 एंबियंट लाइट कलर्स भी मिलते हैं। कार में 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग और पैनारोमिक सिग्नेचर सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार के सेकंड रो में दो कैप्टन सीट्स दी गई हैं। ग्राहकों को 3 सीटर का ऑप्शन भी मिलता है। कार में लैदर सीट्स मिलती हैं। कंफर्ट के लिए कार में ड्राइवर सीट में मसाज के साथ वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती है।

No comments:

Post a Comment