इस लिस्ट में यह बजट कार पहले नंबर पर है। जुलाई 2020 में इस कार की 13,654 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई में इस कार की 11,577 यूनिट बिकी थीं। कार की सेल में कंपनी ने 17.94 फीसदी की सेल दर्ज की।
यह कार लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। जुलाई 2020 में इस कार की 13,515 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल जुलाई में इस कार की 15,062 यूनिट बिकी थीं। कार की सेल में 10.27 फीसदी की गिरावट देखी गई।
कंपनी की इस पॉप्युलर हैचबैक को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है। कार की 11,575 यूनिट इस साल जुलाई में बिकीं। वहीं पिछले साल यह आकड़ा 10,482 था। कंपनी ने 10.43 फीसदी ग्रोथ इस कार की सेल में दर्ज की।
इस कार की 10,173 यूनिट जुलाई 2020 में बिकी। पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की 12,677 यूनिट सेल हुई थी। इस तरह कंपनी ने 19.75 की गिरावट सेल में दर्ज की।
इस पॉप्युलर कार की 9,046 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं। जुलाई 2019 में इस कार की 12,923 यूनिट सेल हुई। इस कार की सेल में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
No comments:
Post a Comment