Wednesday, August 5, 2020

मारुति अर्टिगा का जलवा, सबको पछाड़ बनी नंबर-1 August 04, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली।मल्टी-परपज वीइकल (MPV) सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertiga का दबदबा है। अर्टिगा का यह जलवा जुलाई में भी बरकरार है। मारुति की इस एमपीवी ने पिछले महीने बिक्री के मामले में अन्य सभी एमपीवी को पछाड़कर नंबर-1 पर कब्जा किया है। आइए आपको जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 MPV/MUV के बारे में बताते हैं।

किआ मोटर्स की प्रीमियम एमपीवी कार्निवल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। जुलाई में 232 यूनिट कार्निवल बिकी हैं। किआ की इस एमपीवी की कीमत 24.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति की यह प्रीमियम 6-सीटर एमपीवी चौथे नंबर पर है। जुलाई में 1,874 यूनिट मारुति XL6 बिकी हैं। इसकी कीमत 9.84 लाख से 11.51 लाख रुपये के बीच है।

टोयोटा की यह पॉप्युलर एमपीवी तीसरे नंबर पर है। पिछले महीने 2,927 यूनिट इनोवा क्रिस्टा बिकी हैं। हालांकि, पिछले साल जुलाई के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री करीब 40 पर्सेंट कम हुई है। जुलाई 2019 में 4,865 इनोवा क्रिस्टा सेल हुई थीं। इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.66 लाख और डीजल मॉडल की 16.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

रेनॉ की यह कॉम्पैक्ट एमपीवी जुलाई में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। पिछले महीने 3,076 यूनिट रेनॉ ट्राइबर बिकी हैं। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति अर्टिगा जुलाई में 8,504 यूनिट बिक्री के साथ पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही। हालांकि, जुलाई 2019 के मुकाबले इसकी सेल्स में 8 पर्सेंट की गिरावट हुई है। पिछले साल जुलाई में 9,222 मारुति अर्टिगा बिकी थीं। मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये है।


पढ़ें: आ गई मारुति की यह कार, जानें कीमत व खूबियां


No comments:

Post a Comment