Tuesday, July 21, 2020

हेक्टर प्लस की टक्कर में आ रहीं 3 धांसू SUV July 21, 2020 at 02:43AM

नई दिल्ली।एमजी मोटर ने हाल में भारतीय बाजार में नई 6-सीटर एसयूवी Hector Plus लॉन्च की है। एमजी ने इस एसयूवी को महिंद्रा XUV500 और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों के मुकाबले बाजार में उतारा है। कुछ समय बाद हेक्टर प्लस का 7-सीटर वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, हेक्टर प्लस की टक्कर में 3 नई एसयूवी इंडियन मार्केट में आने वाली हैं। आइए आपको इन तीनों आने वाली 6/7 सीटर एसयूवी के बारे में बताते हैं।

टाटा मोटर्स की यह एसयूवी हेक्टर प्लस को सीधी टक्कर देगी। इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ग्रैविटस एसयूवी 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में आएगी। इसकी लंबाई 4,661mm, चौड़ाई 1,894mm, ऊंचाई 1,786mm और वीलबेस 2,741mm है। टाटा की इस नई एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। ग्रैविटस में हैरियर वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। टाटा ग्रैविटस को इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

महिंद्रा अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। नई एक्सयूवी500 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसका लुक और इंटीरियर मौजूदा मॉडल से अलग होगा। नई एक्सयूवी500 की फ्रंट डिजाइन कुछ हद तक महिंद्रा फनस्टर कॉन्सेप्ट की तरह होगी, जिसे इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। न्यू-जेनरेशन XUV500 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन की पावर करीब 180bhp होगी। दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे। इसे साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

(फोटो- XUV500 का मौजूदा मॉडल)

ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे Hyundai Alcazar नाम से लॉन्च किया जा सकता है। 5-सीट वाली क्रेटा के मुकाबले इसके 7-सीटर मॉडल का लुक थोड़ा अलग होगा। इस नई एसयूवी को 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। Alcazar एसयूवी में क्रेटा वाले इंजन दिए जाने की संभावना है। इनमें 1.5-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ह्यूंदै की यह नई एसयूवी साल 2021 में लॉन्च होगी।

(फोटो- टेस्टिंग के दौरान की तस्वीर)

पढ़ें: आ रही किआ की छोटी SUV, दिखी पहली झलक


No comments:

Post a Comment