अपडेटेड Honda X-Blade में PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ BS6 कम्प्लायंट 162.71cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.7 hp की पावर और 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देगा।
बीएस6 एक्स-ब्लेड में एक नया इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है। इसके अलावा बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है, जिसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं।
बॉडी डायमेंशन्स की बात करें, तो होंडा की इस बाइक की लंबाई 2013 mm, चौड़ाई 786 mm, ऊंचाई 1115 mm, वीलबेस 1347 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 160 mm है। इसकी सीट 582 mm लंबी है, जबकि बाइक की सीट हाइट 795 mm है। एक्स-ब्लेड की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12 लीटर है।
होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
पढ़ें: सैंट्रो से ऑरा तक, ह्यूंदै की कारों पर तगड़ी छूट
No comments:
Post a Comment