हेक्टर प्लस तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा।
हेक्टर प्लस लॉन्चिंग के समय 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी। इसमें बीच में 2 कैप्टन सीट दी गई हैं। यह तीन वेरियंट लेवल- Super, Smart और Sharp में उपलब्ध होगी। सुपर वेरियंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ मिलेगा। स्मार्ट वेरियंट डीजल इंजन और पेट्रोल-ऑटोमैटिक के साथ मिलेगा। वहीं, टॉप वेरियंट शार्प तीनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। कुल मिलाकर यह नई एसयूवी 6 वर्जन में मिलेगी, जिनमें 3 डीजल इंजन, 2 पेट्रोल-ऑटो और एक पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ होगा। बता दें कि कुछ समय बाद यह एसयूवी 7-सीटर ऑप्शन में भी आएगी, जिसमें दूसरी लाइन में बेंच सीट मिलेगी।
फीचर्स की बात करें, तो एमजी की इस नई एसयूवी में LED हेडलैम्प, LED डीआरएल, LED टेललैम्प, फ्रंट और रियर LED फॉग लैम्प्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले, पावर्ड बूट ओपनिंग, हीटेल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। हेक्टर प्लस भी एमजी की i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आएगी, जिसमें जियोफेंसिंग, फाइंड माय कार, रिमोट वीइकल कंट्रोल और वॉइस असिस्ट जैसे 55 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए हेक्टर प्लस में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस एसयूवी में कलर के 6 विकल्प हैं। इनमें स्टारी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बरगंडी रेड, स्टारी ब्लैक, कैंडी वाइट और ऑरोरा सिल्वर शामिल हैं।
पढ़ें: सस्ते में आ गई पावरफुल क्विड, जानें क्या है खास
एमजी हेक्टर प्लस की मार्केट में टक्कर महिंद्रा XUV500 और टाटा की आने वाली ग्रैविटस एसयूवी से होगी। कम शुरुआती कीमत और लंबी वॉरंटी देकर एमजी अपनी इस नई एसयूवी से टोयोटा इनोवा को भी टक्कर देना चाहता है। इसके अलावा हेक्टर प्लस का मुकाबला ह्यूंदै की आने वाली 7-सीटर क्रेटा से भी होगा।
पढ़ें: ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर धांसू छूट
No comments:
Post a Comment