Thursday, July 2, 2020

सुजुकी लाई धांसू SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास July 01, 2020 at 08:40PM

नई दिल्ली।जापान की कार कंपनी Suzuki एक नई एसयूवी ACross लेकर आई है। यह सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई साझेदारी के तहत आने वाला प्रॉडक्ट है। नई Suzuki ACross मूलरूप से Toyota RAV4 Hybrid का रि-बैज वर्जन है। आइए आपको सुजुकी की इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं। साथ ही जानते हैं कि यह भारतीय बाजार में लॉन्च होगी या नहीं।

ACross, सुजुकी की सबसे बड़ी एसयूवी होगी, जो ग्लोबल मार्केट में सुजुकी विटारा से ऊपर रहेगी। सुजुकी एक्रॉस के ज्यादातर बॉडी पैनल्स Toyota RAV4 से लिए जाएंगे। कुछ डिजाइन एलिमेंट्स टोयोटा की आने वाली Corolla Cross के साथ भी शेयर किए जाएंगे। टोयोटा कोरोला क्रॉस किफायती कीमत में आने वाली मिड-साइज एसयूवी है, जिसे अगले कुछ महीनों में आसियान मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।

सुजुकी एक्रॉस की लंबाई 4635mm, चौड़ाई 1855mm, ऊंचाई 1690mm है, जबकि इसका वीलबेस 2690mm लंबा है। एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm है। 5-सीट कैबिन लेआउट में एक्रॉस का बूट स्पेस (डिग्गी) 490-लीटर है। पीछे की सीट फोल्ड करके बूट स्पेस को 1,604-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

बॉडी पैनल्स और प्लैटफॉर्म की तरह सुजुकी एक्रॉस का पावरट्रेन भी टोयोटा RAV4 प्लग-इन हाइब्रिड से लिया गया है। इस प्लग-हाइब्रिड सिस्टम में 175bhp पावर वाला 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। इनमें 182bhp की पावर और 270Nm टॉर्क वाला एक मोटर फ्रंट ऐक्सल पर, जबकि 54bhp की पावर और 121 Nm टॉर्क वाला दूसरा मोटर रियर पर दिया गया है। इस हाइब्रिड इंजन के कम्बाइंड पावर आउटपुट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन टोयोटा RAV4 में यह हाइब्रिड सिस्टम 300hp से ज्यादा की पावर देता है। कंपनी का दावा है कि सुजुकी एक्रॉस की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सुजुकी एक्रॉस में 4 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इनमें प्योर इलेक्ट्रिक EV मोड, ऑटो EV/HV, HV मोड और बैटरी चार्जर मोड शामिल हैं। SUV की 18.1kWh बैटरी प्योर इलेक्ट्रिक मोड में फुल चार्ज पर 75 किलोमीटर की रेंज देगी।

ACross का इंटीरियर टोयोटा RAV4 से लिया गया है, जिसमें हल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और मिरर लिंक सपॉर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में प्रीमियम क्वॉलिटी अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट टच मटीरियल हैं। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर की साइड ट्रे, सेंटर ट्रे, कपहोल्डर और कंसोल बॉक्स जैसे सुविधाजनक स्टोरेज स्पेस भी मिलते हैं।

सुजुकी की इस प्रीमियम एसयूवी में कई हाई-एंड सेफ्टी ऐंड सिक्यॉरिटी फीचर दिए गए हैं। इनमें प्री-कलिजन सिस्टम, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, रोड साइन असिस्ट, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉसिंग ट्रैफिक अलर्ट और ब्रेक होल्ड जैसे फीचर शामिल हैं।


पढ़ें: मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें

भारतीय बाजार में एक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने की सुजुकी की कोई योजना नहीं है। Toyota RAV4 भी भारत में नहीं आती है। इंडियन मार्केट में टोयोटा को मारुति सुजुकी अपनी कारें सप्लाई करेगी। इस पार्टनरशिप के तहत टोयोटा अपनी ग्लैंजा कार लॉन्च कर चुका है, जो मारुति बलेनो का रि-बैज वर्जन है। जल्द कंपनी मारुति ब्रेजा आधारित एसयूवी लाएगी, जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां नई सी-सेगमेंट एमपीवी और नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही हैं।


पढ़ें: हीरो की नई बाइक या पल्सर-अपाचे, जानें कौन बेस्ट


No comments:

Post a Comment