Wednesday, July 1, 2020

मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें July 01, 2020 at 02:23AM

नई दिल्ली।इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इस साल मई के मुकाबले जून में कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में कारों की सेल्स में और सुधार होगा। दूसरी ओर, जुलाई में कई नई कारें भी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें से कुछ कारें तो मार्च या अप्रैल में ही लॉन्च होने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इनकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। यहां हम आपको इस महीने भारतीय बाजार में आने वाली टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं।

होंडा अपनी क्रॉसओवर एसयूवी WR-V का अपडेटेड मॉडल ला रहा है। Honda WR-V फेसलिफ्ट 2 जुलाई को लॉन्च होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। बीएस4 वर्जन में पेट्रोल इंजन 89 bhp की पावर और 110Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99 bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 वर्जन में भी यही पावर और टॉर्क आउटपुट रहने की उम्मीद है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 Honda WR-V का माइलेज थोड़ा कम होगा। अपग्रेडेड इंजन के अलावा इसके लुक में हल्के बदलाव और नए फीचर देखने को मिलेंगे। इनमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट अपहोल्स्ट्री, एलईडी लाइटिंग पैकेज, नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर जैसे बदलाव शामिल हैं।

होंडा इस महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का बीएस6 मॉडल भी ला रहा है। इसे अपडेटेड WR-V की लॉन्चिंग के बाद जल्द बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। बीएस6 जैज सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जबकि मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन को इसमें बंद कर दिया जाएगा। बीएस4 वर्जन में जैज का पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। बीएस6 इंजन के अलावा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी हल्के बदलाव होंगे। एक्सटीरियर में नया फ्रंट बंपर और एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे, जबकि इंटीरियर में अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट फैब्रिक और कुछ नए फीचर होंगे।

न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी इस साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। नई सिटी को भी जुलाई में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। नए मॉडल की बुकिंग शुरू है। यह कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है, जिनमें अलेक्सा रिमोट, G-मीटर के साथ नया 7-इंच एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, एजिल हैंडलिंग असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई होंडा सिटी की डिजाइन में बड़े बदलाव हुए हैं। साथ ही यह पुराने मॉडल से लंबी और चौड़ी है। न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा।

एमजी की यह 6/7 सीटर एसयूवी भी जुलाई में भारतीय बाजार में एंट्री करेगी। यह 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लंबी है। इसमें ज्यादा स्पेस व फीचर्स मिलेंगे। 5-सीटर हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, नए लोअर बंपर, स्लिम LED हेडलैम्प, एलईडी DRL और नए टेललैम्प के साथ आएगी। इसमें लेग स्वाइप बूट ओपनिंग फीचर मिलेगा। हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर एसयूवी से लिए जाएंगे। इनमें 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सभी इंजन के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल मॉडल में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन होगा।

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस के पेट्रोल मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। बीएस4 वर्जन में यह सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी, लेकिन अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस क्रॉसओवर एसयूवी में मारुति ब्रेजा वाला इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर का यह पेट्रोल इंजन 105 bhp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एस-क्रॉस पेट्रोल सिर्फ तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में आएगी। बीएस4 मॉडल में मिलने वाला एंट्री-लेवल वेरियंट Sigma इसमें नहीं मिलेगा। बीएस6 पेट्रोल इंजन के अलावा एस-क्रॉस में कोई और बड़ा बदलाव नहीं होगा।


पढ़ें: हीरो की नई बाइक या पल्सर-अपाचे, जानें कौन बेस्ट


No comments:

Post a Comment