SEAT MO eScooter 125 में 9 kW मोटर और 5.6 kWH बैटरी दी गई है। स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल है, यानी इसे निकालकर घर में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किलोमीटर तक चलेगा।
eScooter 125 रफ्तार के मामले में भी कम नहीं है। SEAT MO का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्सिंग गियर के साथ तीन राइडिंग मोड (सिटी, स्पोर्ट और इको) मिलते हैं।
eScooter 125 का शेप पारंपरिक स्कूटर की तरह है। राउंड हेडलैम्प, लंबी विंड स्क्रीन और एसिमेट्रिकल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इस स्कूटर की डिजाइन को यूनीक बनाते हैं। स्कूटर की सीट के नीचे काफी जगह है, जिसमें दो फुल साइज हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं। इसकी सभी लाइट्स एलईडी हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जियोफेंसिंग टेक्नॉलजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे स्कूटर की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। इस स्कूटर के साथ डिजिटल शेअरेबल-की (चाबी) भी मिलती है, जिससे आप किसी को बिना फिजिकल-की दिए स्कूटर की सवारी करने की अनुमति दे सकते हैं।
पढ़ें: आ गई नई धांसू बाइक, स्कॉर्पियो से भी ज्यादा दाम
SEAT MO eScooter 125 जुलाई में यूरोप में लॉन्च होने वाला है। SEAT कंपनी भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इस स्कूटर को हाल-फिलहाल भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है।
पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक
No comments:
Post a Comment