Tiger 900 बाइक का GT वेरियंट रोड फोकस्ड है। यह वेरियंट अलॉय वील्ज, लोअर सीट हाइट और ज्यादा आरामदायक राइडिंग पोजिशन के साथ आता है। बाइक के Rally और Rally Pro वेरियंट ऑफ-रोड फोकस्ड हैं। इन दोनों वेरियंट में वायर-स्पोक वील्ज और ऊंची सीट हाइट दी गई है। साथ ही इनमें ज्यादा ऑफ-रोड आधारित फीचर हैं।
ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक में नया 888cc, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 94hp की पावर और 87Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में एक नया टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंकशाफ्ट है, जिसे लेकर दावा है कि यह 2.5 किलोग्राम वजन कम करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
ट्रायम्फ की इस नई बाइक में चार राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें रेन, रोड, स्पोर्ट और ऑफ-रोड शामिल हैं। बाइक के रैली प्रो वेरियंट में अतिरिक्त ऑफ-रोड प्रो और राइडर कॉन्फिगरेबल मोड मिलते हैं।
टाइगर 900 बाइक में 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, USB चार्जिंग के साथ मोबाइल फोन स्टोरेज और हीटेड ग्रिप्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बाइक के रैली प्रो वेरियंट में LED फॉग लाइट्स, शिफ्ट असिस्ट, इल्युमिनेटेड स्विच, हीटेड सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और माय ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पढ़ें: महिंद्रा ला रहा 2 शानदार SUV, जानें डीटेल
टाइगर 900 बाइक के फ्रंट में 320 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 225 mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Tiger 900 GT का फ्रंट वील 19-इंच और रियर वील 17-इंच का है। वहीं, रैली और रैली प्रो वेरियंट के फ्रंट वील्ज 21-इंच के हैं।
पढ़ें: आ रही किआ की छोटी SUV, जानें 5 खास बातें
No comments:
Post a Comment