हीरो मोटोकॉर्प की इस पॉप्युलर बाइक में 113cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 9 hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक दो वेरियंट- डिस्क और ड्रम में उपलब्ध है। ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 65,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरियंट 67,940 रुपये है।
हीरो की यह बाइक भी 110सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमें 113.2cc का इंजन दिया गया है, जो 9 bhp की पावर और 9.89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेल्फ स्टार्ट और डिस्क ब्रेक से लैस इस बाइक की कीमत 67,900 रुपये है।
110 सीसी सेगमेंट में यह बाइक भी काफी पसंद की जाती है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 109.7 cc का इंजन है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक तीन वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें बेस, ड्रम और डिस्क शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 59742 रुपये, 62742 रुपये और 65742 रुपये है।
टीवीएस की यह बाइक भी 110 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 109.7cc इंजन 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्टार सिटी प्लस के मोनो टोन वेरियंट की कीमत 62,784 रुपये और ड्यूल टोन वेरियंट की 63,284 रुपये है।
इस लिस्ट में टीवीएस की यह बाइक भी शामिल है। इसमें 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला 109.7cc इंजन दिया गया है। यह बाइक दो वेरियंट में उलब्ध है। टीवीएस स्पोर्ट के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 52,500 रुपये, जबकि सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की 59,675 रुपये है।
110 सीसी सेगमेंट में आने वाली बजाज की इस बाइक में 115.45 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सीटी 110 के किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 46,912 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 51,520 रुपये है।
पढ़ें: ₹3 लाख से कम में आई नई कार, जानें पूरी डीटेल
बजाज की इस बाइक में भी 115.45 cc वाला इंजन है, जो 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली प्लैटिन एच-गियर की कीमत 60,550 है।
पढ़ें: मारुति का धांसू ऑफर, 899 रुपये EMI पर नई कार
No comments:
Post a Comment