Skoda Karoq 5-सीटर एसयूवी है। यह सिर्फ एक फुल-लोडेड वर्जन में इंडियन मार्केट में उतारी गई है। इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये है। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 9-सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ी सकती है। इसकी टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा और माइलेज 14.49 किलोमीटर प्रति लीटर है।
फीचर्स की बात करें, तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17-इंच अलॉय वील्ज, एलईडी हेडलाइट्स, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं। सेफ्टी के लिए एसयूवी में 9-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट की कीमत 29.99 लाख से 32.99 लाख रुपये के बीच है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें नया 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
स्कोडा का दावा है कि नई सुपर्ब 7.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटा है। अपडेटेड कार का माइलेज 15.10 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसमें वर्चुअल कॉकपिट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच टचस्कीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ऐंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रंट व रियर सेंसर्स और हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसे फीचर हैं।
Rapid 1.0 TSI की शुरुआती कीमत 7.49 लाख से 11.79 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स कुछ समय बाद दिया जाएगा। नए इंजन के साथ आई स्कोडा रैपिड का माइलेज 18.79 किलोमीटर प्रति लीटर है।
नई रैपिड डिजाइन और डायमेंशन्स के मामले में पुराने मॉडल की तरह है, लेकिन इसे थोड़ा स्पोर्टियर बनाया गया है। कार में 16-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, रियर डिफ्यूजर और ब्लैक लिप स्पॉइलर जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग इनसाइड मिरर, रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर उपलब्ध हैं।
पढ़ें: सुजुकी लाई छोटी स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत
No comments:
Post a Comment