नई दिल्ली।भारत में जब भी हैचबैक कारों का जिक्र होता है तो इनमें टाटा और मारुति की कारें जरूर होती हैं। इन दिनों तो टाटा मोटर्स के प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का काफी जलवा दिख रहा है। वहीं Maruti Baleno, Honda Jazz, Hyundai i20 और Volkswagen Polo जैसी प्रीमियम हैचबैक कारें भी भारतीय बाजार और लोगों के दिलों में छाई हुई हैं। आइए, आज हम आपको इन पांचों प्रीमियम हैचबैक कारों की खूबियों और कीमत के साथ ही इनसे जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं। ये भी पढ़ें- Tata Altroz की तो बल्ले-बल्लेटाटा ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में काफी जबरदस्त कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5.44 लाख रुपये से 8.95 लाख रुपये के बीच है। टाटा के इस प्रीमियम हैचबैक को XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ (O) जैसे 6 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इस कार में 1497cc तक का इंजन लगा है, जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ है। इस कार में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। साथ ही स्टीयिरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और रियर पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno की खूब होती है बिक्रीमारुति सुजुकी स्विफ्ट के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 5.63 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप सेगमेंट की कीमत 8.96 लाख रुपये है। Baleno BS6 को Sigma, Delta, Zeta और Alpha जैसे वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। बलेनो को BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.2 लीटर Dual jet पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच के इन्फोटेनमेंट के साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री के साथ ही सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Hyundai i20 की बढ़ी डिमांडह्युंदै की पॉप्युलर हैचबैक कार थर्ड जेनरेशन Hyundai i20 2020 को भारत में 6.79 लाख रुपये में लॉन्च किया है। वहीं इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 11.32 लाख रुपये है। ह्युंदै ने इस कार को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया था। ह्युंदै आई20 में 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। यह कार 5 स्पीड, 6 स्पीड और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ और ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, सनरुफ, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Honda Jazz का लुक धांसू और इंजन पावरफुल होंडा के प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज की भारत में शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है। वहीं इस कार के टॉप सेगमेंट की कीमत 9.73 लाख रुपये है। यह कार V, VX और ZX जैसे तीन वेरियंट में है। होंडा जैज को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। इस कार में 7 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही एलईडी हेडलैंप्स, सनरूफ, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Volkswagen Polo का भारत में जलवाजर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन की प्रीमियम हैचबैक की भारत में शुरुआती कीमत 5.87 लाख रुपये है। इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 9.67 लाख रुपये है। 999 सीसी इंजन क्षमता वाली इस कार को Trendline, Comfortline Plus, Highline Plus और GT जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। फॉक्सवैगन पोलो को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ ही 1.0 लीटर एमपीआई इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल टीएसआई इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह कार 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6.5 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स समेत अन्य हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment