जावा की यह बाइक क्लासिक ओल्ड स्कूल डिजाइन से लैस है। जावा स्टैडर्ड का डिजाइन जावा 250 टाइप A से मिलती है जिसे 1960 के दशक में कंपनी ने लॉन्च किया था। मौजूदा समय में बाइक की शुरुआती कीमत 1,75,729 रुपये है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
यह भारत की सबसे पॉप्युलर क्लासिक बाइक्स में से एक है। यह कंपनी लबें समय से कंपनी की बेस्टसेलिंग बाइक है। बाइक में 346cc एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। बाइक का डिजाइन वर्ल्ड वॉर 2 के समय की बाइक से इंस्पॉयर्ड है। मौजूदा समय में बाइक की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये है।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
यह कंपनी विंटेज लुक वाली बाइक है। इस बाइक का इंजन इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट है। बाइक में 648cc इंजन दिया गया है जो 47bhp पावर और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस बाइक की कीमत 2.5 लाख से 2.8 लाख के बीच है।
बेनेली इम्पीरियल 400
इस बाइक कंपनी ने जुलाई 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था जिसके बाद बाइक की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ गई थी। बाइक के BS6 वर्जन की कीमत मौजूदा समय में 1.99 लाख रुपये है।
बजाज अवेंजर क्रूज 220
बजाज की यह बाइक भारत की सबसे सस्ती मॉडर्न क्लासिक बाइक मे से एक है। मौजूदा समय में इस बाइक के BS6 वर्जन की कीमत 1,19,750 रुपये है। बजाज की यह बाइक रेट्रो 'स्ट्रीट' अवतार में भी उपलब्ध है। बाइक में 220cc का पावरफुल इंजन मिलता है।
No comments:
Post a Comment