Friday, September 4, 2020

Jeep की धांसू ऑफ रोडर पर ₹2 लाख तक डिस्काउंट, 100% फाइनेंस ऑफर September 03, 2020 at 08:35PM

नई दिल्ली अगर आप धांसू ऑफर रोडर Jeep Compass खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। मौजूदा समय में इस कार पर कई धांसू ऑफर कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। इस कार की खरीद पर आप 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस कार के किस मॉडल पर आप कितनी बचत कर सकते हैं।

इस पॉप्युलर ऑफरोडर कार पर कंपनी फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। कंपनी 100 पर्सेंट फाइनेंस की सुविधा दे रही है यानी यह कार खरीदने के लिए आपको कोई डाउन पमेंट देने की जरूरत नहीं है।


Jeep की धांसू ऑफ रोडर पर ₹2 लाख तक डिस्काउंट, 100% फाइनेंस ऑफर

नई दिल्ली

अगर आप धांसू ऑफर रोडर Jeep Compass खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। मौजूदा समय में इस कार पर कई धांसू ऑफर कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। इस कार की खरीद पर आप 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस कार के किस मॉडल पर आप कितनी बचत कर सकते हैं।



​स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं ₹80,000
​स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं ₹80,000

स्टैंडर्ड मॉडल पर बचाएं ₹80,000

जीप कंपस के स्टैंडर्ड मॉडल पर मौजूदा समय में 80,000 रुपये के डिस्काउंट और बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि ये डिस्काउंट लोकेशन के आधार पर अलग अलग डीलरशिप्स पर थोड़ा अलग हो सकता है।



​जीप कंपस ट्रेलहॉक पर ₹20,00,00 तक बचत
​जीप कंपस ट्रेलहॉक पर ₹20,00,00 तक बचत

Jeep Compass Trailhawk मॉडल पर कंपनी 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। डिस्काउंट की राशि डीलरशिप्स पर अलग अलग हो सकती है। खरीदने से पहले आप अपने नजदीकी डीलरशिप से जानकारी ले सकते हैं।



100 पर्सेंट ऑफरोड फाइनेंसिंग
100 पर्सेंट ऑफरोड फाइनेंसिंग

इस पॉप्युलर ऑफरोडर कार पर कंपनी फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है। कंपनी 100 पर्सेंट फाइनेंस की सुविधा दे रही है यानी यह कार खरीदने के लिए आपको कोई डाउन पमेंट देने की जरूरत नहीं है।



​डीजल ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च
​डीजल ऑटोमेटिक मॉडल लॉन्च

Jeep ने भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली Jeep Compass दो वेरियंट (Longitude और Limited Plus) में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 21.96 लाख और 24.99 लाख रुपये है।




No comments:

Post a Comment