Tuesday, September 15, 2020

पेट्रोल इंजन के साथ सबसे धांसू माइलेज देने वाली टॉप 5 SUV, देखें लिस्ट September 15, 2020 at 06:07AM

नई दिल्ली भारतीय ग्राहकों को SUV काफी पसंद आ रही है। पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल का माइलेज कम रहने की वजह से डीजल SUV लोगों की पसंद रही हैं। लेकिन, अब इनोवेटिव टेक्नॉलजी के कारण पेट्रोल इंजन वाली नई SUV का माइलेज डीजल एसयूवी के करीब पहुंच गया है। आज हम आपको उन धांसू SUV के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं बल्कि आपको बेहतरीन माइलेज भी देती हैं।

भारतीय ग्राहक कार के दूसरे फीचर्स के मुकाबले माइलेज को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। कोई भी कार खरीदने में यह अहम फैक्टर होता है, ग्राहक सबसे पहले यही जानना चाहते हैं कि वो जो कार लेने जा रहे हैं, वह कितना माइलेज देगी।


पेट्रोल इंजन के साथ सबसे धांसू माइलेज देने वाली टॉप 5 SUV, देखें लिस्ट

नई दिल्ली

भारतीय ग्राहकों को SUV काफी पसंद आ रही है। पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल का माइलेज कम रहने की वजह से डीजल SUV लोगों की पसंद रही हैं। लेकिन, अब इनोवेटिव टेक्नॉलजी के कारण पेट्रोल इंजन वाली नई SUV का माइलेज डीजल एसयूवी के करीब पहुंच गया है। आज हम आपको उन धांसू SUV के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं बल्कि आपको बेहतरीन माइलेज भी देती हैं।



ह्यूंदै वेन्यू
ह्यूंदै वेन्यू

फिलहाल, यह 4 मीटर से कम में बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। यह 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर नैचुरली-ऐस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। टर्बोचार्ज्ड इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड iMT इन तीन गियरबॉक्स ऑप्शन में आ रही है। अगर माइलेज की बात करें तो Venue 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरियंट का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि वेन्यू DCT का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है। Venue 1.0L MT वेरियंट का माइलेज 18.27 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि वेन्यू iMT का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।



​किआ सॉनेट
​किआ सॉनेट

किआ सॉनेट (Kia Sonet) ने 4 मीटर से कम के SUV सेगमेंट में एंट्री की है। कॉम्पैक्ट एसयूवी 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन दो गियरबॉक्स ऑप्शंस में आता है। इस कार का MT वेरियंट 18.4kmpl का माइलेज देता है। वहीं, iMT वेरियंट 18.2kmpl का माइलेज देता है। जबकि पेट्रोल DCT वेरियंट 18.3kmpl का माइलेज देता है।



मारुति विटारा ब्रेजा
मारुति विटारा ब्रेजा

2020 मारुति विटारा ब्रेजा केवल पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है। यह 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन से पावर्ड है जो कि मारुति S-Cross, अर्टिगा, सियाज और XL6 को भी पावर देता है। यह इंजन 103bhp का पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन च्वाइस की बात करें तो यह 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में आती है। पेट्रोल AT वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि पेट्रोल MT वेरियंट का माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है।



मारुति S-Cross
मारुति S-Cross

मारुति सुजुकी की S-Cross केवल पेट्रोल वेरियंट में उपलब्ध है। यह एसयूवी SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर K15B इंजन से पावर्ड है। इंजन 103bhp का पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन ऑप्शंस की बात करें तो यह 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन में आ रही है। इसके पेट्रोल MT वेरियंट का माइलेज 18.55 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि पेट्रोल AT वेरियंट का माइलेज 18.43 किलोमीटर प्रति लीटर है।



टाटा नेक्सॉन
टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन (Nexon) 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। यह इंजन 120bhp का पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अगर इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो यह 6 स्पीड मैन्युअल और AMT ऑप्शन में उपलब्ध है। नेक्सॉन MT वेरियंट का माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि AT वेरियंट का माइलेज भी 17 किलोमीटर प्रति लीटर है।




No comments:

Post a Comment