Monday, September 28, 2020

₹2.50 लाख से कम कीमत में मिलने वाली भारत की स्टाइलिश बाइक्स September 27, 2020 at 10:13PM

नई दिल्ली अगर आप लाइट वेट और मिड वेट बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है तो भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती है। यहां हम आपको ऐसे ही दमदार और स्टाइलिश बाइक्स के बारे में बताएंगे जो आपको 2.5 लाख रुपये से कम कीमत में पावरफुल परफर्मेंस देती हैं।

आपका बजट 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है तो भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती है। ये सभी बाइक्स मॉडर्न डिजाइ से लैस हैं।


₹2.50 लाख से कम कीमत में मिलने वाली भारत की स्टाइलिश बाइक्स

नई दिल्ली

अगर आप लाइट वेट और मिड वेट बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 2.5 लाख से ज्यादा नहीं है तो भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो आपको पसंद आ सकती है। यहां हम आपको ऐसे ही दमदार और स्टाइलिश बाइक्स के बारे में बताएंगे जो आपको 2.5 लाख रुपये से कम कीमत में पावरफुल परफर्मेंस देती हैं।



​Husqvarna Svartpilen 250- ₹1.84 लाख
​Husqvarna Svartpilen 250- ₹1.84 लाख

यह बाइक स्ट्रीट स्क्रैंबलर लुक के साथ आती है। बाइक ऑल LED लाइटिंग सेटअप और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। बाइक में 248.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 30hp पावर और 24Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​रॉयल एनफील्ड हिमालयन- ₹1.91 लाख
​रॉयल एनफील्ड हिमालयन- ₹1.91 लाख

यह बाइक हाफ डूप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम के साथ आती है। बाइक में डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक में 411cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 24.3hp पावर और 32Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​बजाज डोमिनर 400- ₹1.96 लाख
​बजाज डोमिनर 400- ₹1.96 लाख

इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। बाइक में ऑल LED लाइटनिंग सेटअप दिया गया है। बाइक के अलॉय वील्ज इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 373cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।



​टीवीएस अपाचे RR310- ₹2.45 लाख
​टीवीएस अपाचे RR310- ₹2.45 लाख

यह बाइक फुली फेयर्ड स्पोर्टी लुक के साथ आती है। बाइक में 312cc इंजन दिया गया है जो 34hp पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।




No comments:

Post a Comment