
नई दिल्लीटोयोटा भारतीय बाजार में नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ला रहा है। कंपनी ने टीजर तस्वीर जारी कर ऑफिशली इसके नाम की घोषणा कर दी है। इसे नाम से लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा की इस नई एसयूवी को अगस्त में ही बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। मूल रूप से मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा का रि-बैज वर्जन है। यह टोयोटा-सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आने वाली दूसरी कार होगी। इस साझेदारी के तहत पहली कार टोयोटा ग्लैंजा आई थी, जो मारुति बलेनो पर आधारित है। टीजर तस्वीर में अर्बन क्रूजर की ग्रिल की झलक मिल रही है। इसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर से प्रेरित ड्यूल-क्रोम स्लैट ग्रिल है, जिसके बीच में टोयोटा का लोगो दिया गया है। इस नई एसयूवी के साथ टोयोटा भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) सेगमेंट में एंट्री करेगा। इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू का दबदबा है। इनके अलावा अर्बन क्रूजर की टक्कर इस सेगमेंट में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और जल्द लॉन्च होने वाली किआ सॉनेट से होगी। मारुति ब्रेजा से अलग लुक देने के लिए अर्बन क्रूजर की डिजाइन में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। इसमें नए बंपर, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय वील्ज और अलग पेंट स्कीम जैसे चेंज देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, एसयूवी की ओवरऑल स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। इंजन में मारुति ब्रेजा वाला 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आता है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। फीचर्स अर्बन क्रूजर का इंटीरियर मारुति ब्रेजा जैसा ही रहेगा। हालांकि, इसके कैबिन में ब्राइट कलर स्कीम और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। फीचर्स की बात करें, तो टोयोटा की इस एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प जैसे फीचर मिलेंगे। टोयोटा अपनी इस एसयूवी को सिर्फ टॉप-एंड वेरियंट्स में पेश कर सकता है।
No comments:
Post a Comment