Monday, August 17, 2020

Renault Duster turbo पेट्रोल लॉन्च, 10.49 लाख रुपये है शुरुआती कीमत August 16, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली।रेनॉ इंडिया ने सोमवार को डस्टर का नया टर्बो पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया है। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर की कीमत 10.49 लाख से 13.59 लाख रुपये के बीच है। ये नए वेरियंट के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। इस लॉन्च के साथ नया Duster SUV मॉडल देश में अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल एसयूवी हो गई है। नई रेना डस्टर टर्बो पेट्रोल टोटल 5 वेरियंट्स में मिलेगी। यह 3 मैन्युअल गियरबॉक्स (RXE, RXS, RXZ) ऑप्शन और 2 X-Tronic CVT ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

टर्बो पेट्रोल इंजन वाली डस्टर के RXE, RXS और RXZ वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 10.49 लाख, 11.39 लाख और 11.99 लाख रुपये है। वहीं, RXS ऑटोमैटिक वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक RXZ की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है।

ह्यूंदै क्रेटा और किआ Seltos टर्बो पेट्रोल वेरियंट के मुकाबले डस्टर का नया टर्बो पेट्रोल वेरियंट करीब 5 लाख रुपये किफायती है। ह्यूंदै क्रेटा के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 16.17 लाख-17.21 लाख रुपये के बीच है। वहीं, किआ सेल्टॉस के टर्बो पेट्रोल वेरियंट की कीमत 15.54 लाख से 17.29 लाख रुपये के बीच है।

रेनॉ का कहना है कि डस्टर SUV का नया पेट्रोल वेरियंट 1330cc 1.3 लीटर 4- सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 156PS का पावर और 254NM का टॉर्क जेनरेट करता है। मैन्युअल वेरियंट में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि CVT वेरियंट में X-Tronic यूनिट है। डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट नई ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से कहीं ज्यादा पावरफुल है, जो कि 140bhp का पावर जेनरेट करती है और 1.0L T-GDi इंजन के साथ आती हैं।

कंपनी का दावा है कि मैन्युअल गियरबॉक्स वाला वेरियंट 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देता है, जबकि CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल 16.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। 1.5L पेट्रोल मॉडल के मुकाबले नया रेनॉ डस्टर टर्बो पेट्रोल वेरियंट कहीं ज्यादा स्पोर्टी दिखता है। SUV में नए डिजाइन्ड R17 फोर्जा डायमंड कट एलॉय वील्स दिए गए हैं।


No comments:

Post a Comment