Wednesday, August 12, 2020

टाटा की 3 कारें हुईं महंगी, जानें नई कीमत August 12, 2020 at 12:20AM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स ने अपनी चार कारों Tiago, Altroz, Nexon और Tigor की कीमत में बदलाव किए हैं। इन चारों में से टिगोर की कीमत में कटौती हुई है, जबकि अन्य तीनों कारों के दाम बढ़े हैं। कंपनी ने टियागो, अल्ट्रॉज, नेक्सॉन और टिगोर की नई कीमत वेबसाइट पर अपडेट कर दी हैं। सभी कारों की नई कीमत लागू हो गई हैं।

टाटा मोटर्स की एंट्री लेवल कार टियागो की कीमत 13 हजार रुपये तक बढ़ी है। अब इस कार की कीमत 4.69 लाख से 6.73 लाख रुपये के बीच हो गई है, जबकि पहले 4.60 लाख से 6.60 लाख रुपये के बीच थी। टियागो के बेस वेरियंट XE की कीमत में सबसे कम 9 हजार रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि अन्य वेरियंट्स के दाम 13 हजार रुपये बढ़े हैं। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

टाटा अल्ट्रॉज के दाम 15 हजार रुपये तक बढ़े हैं। टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक को इस साल जनवरी में 5.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा गया था। कीमत में इजाफे के बाद अब अल्ट्रॉज के दाम 5.44 लाख से 9.49 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। कार के डीजल मॉडल के बेस वेरियंट XE की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है, जबकि अन्य सभी वेरियंट के दाम बढ़े हैं।

टाटा मोटर्स ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की कीमत में 16 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब इसकी कीमत 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये हो गई है। इनमें पेट्रोल मॉडल के दाम 6.99 लाख से 11.34 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल मॉडल की कीमत 8.45 लाख से 12.7 लाख रुपये के बीच है।

टाटा की यह सब-कॉम्पैक्ट सिडैन 36 हजार रुपये तक सस्ती हुई है। कार के टॉप वेरियंट्स XZ+ और टॉप वेरियंट XZA+ को छोड़कर बाकी सभी वेरियंट के दाम घटे हैं। बेस वेरियंट XE की कीमत में सबसे ज्यादा 36 हजार रुपये की कटौती हुई है। अब टाटा टिगोर के दाम 5.39 लाख से 7.49 लाख रुपये के बीच हो गए हैं, जबकि पहले यह 5.75 लाख से 7.49 लाख रुपये के बीच थी।

पढ़ें: टोयोटा ला रहा शानदार SUV, जानें खास बातें


No comments:

Post a Comment