Saturday, July 18, 2020

बढ़ता जा रहा Hyundai Creta का क्रेज, 14 दिन में ही 5000 बुकिंग July 17, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली।ग्राहकों में ह्यूंदै की नई क्रेटा कार (Hyundai Creta) को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की ह्यूंदै ने बताया कि नई-जेनरेशन क्रेटा को अब तक 40 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं, जुलाई महीने के 14 दिन में ही इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को 5000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में नई जेनरेशन क्रेटा की लॉन्चिंग की थी। जिसके बाद 16 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हुई थी।

मार्च के बाद से काफी समय तक लॉकडाउन रहने के बाद भी क्रेटा को काफी बुकिंग मिलती रही हैं। 2020 Hyundai Creta अपने प्रतिद्वंदी कंपनियों को पछाड़ते हुए मई और जून महीने में सेग्मेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। यहां तक कि मई महीने में यह मारुति सुजुकी को भी पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी।

कंपनी ने बताया कि अधिकतर ग्राहक नई क्रेटा के डीजल मॉडल और ह्यूंदै ब्लूलिंक के फीचर वाले वेरियंट को खरीदना पसंद कर रहे हैं। कंपनी ने नए मॉडल में स्टाइलिंग बदलने के अलावा, प्रीमियम इंटीरियर और कई कनेक्टेड फीचर्स दिए थे।

नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत (एक्स-शोरूम) 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पांच मॉडल्स - E, EX, S, SX और SX (O) में आती है। इसका इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) से लिया गया है। यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल। ये इंजन क्रमश: 115PS की पावर व 144Nm टॉर्क, 115PS की पावर व 250Nm टॉर्क, और 140PS की पावर व 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।


No comments:

Post a Comment