प्रीमियम वैगनआर, यानी Maruti XL5 को कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa से बेचा जाएगा। यह नेक्सा डीलरशिप की छठी कार होगी। अभी मारुति इस डीलरशिप से इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और XL6 बेचती है।
लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि XL5 का ओवरऑल प्रोफाइल वैगनआर की तरह ही होगा, लेकिन यह वैगनआर से प्रीमियम दिखेगी। पीछे की तरफ से इसका लुक काफी हद तक वैगनआर जैसा रहेगा। ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट में देखने को मिलेंगे। XL5 में वैगनआर से अलग नई डिजाइन की ग्रिल, नया बंपर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प मिलेंगे। मारुति की प्रीमियम एमपीवी XL6 की तरह प्रीमियम वैगनआर में भी एलईडी टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। वैगनआर से अलग यह कार नेक्सा ब्लू कलर में आएगी।
मारुति की इस नई कार के इंटीरियर की डीटेल अभी सामने नहीं आए है। हालांकि, इसका इंटीरियर स्टैंडर्ड वैगनआर की तरह ही रहने की उम्मीद है। XL5 में नई सीट अपहोल्स्ट्री और अतिरिक्त फीचर्स समेत कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रीमियम वैगनआर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, की-लेस एंट्री, पावर विंडो, एयरबैग्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर होंगे।
मारुति XL5 में वैगनआर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह 82bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
मारुति सुजुकी ने वैगनआर के प्रीमियम मॉडल की लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि मारुति XL5 साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी। इसकी कीमत 1.2-लीटर इंजन वाली वैगनआर से कुछ ज्यादा रखी जा सकती है।
(सभी फोटो: मारुति वैगनआर, फोटो क्रेडिट @ Maruti Suzuki Arena फेसबुक)
पढ़ें: आ रहे 2 इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डीटेल
No comments:
Post a Comment