Thursday, July 16, 2020

आई नई धांसू बाइक, 3.3 सेकंड में रफ्तार 100 पार July 16, 2020 at 02:41AM

नई दिल्ली।BMW Motorrad ने इंडियन मार्केट में नई BMW S 1000 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स-टूरर बाइक लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 20.90 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में बाइक का सिर्फ एक वेरियंट 'Pro' पेश किया गया है। BMW S 1000 XR Pro को यहां CBU (कम्प्लीट बिल्ट यूनिट यानी पूरी तरह बनी हुई) के रूप में लाया जाएगा। देश भर में BMW Motorrad की डीलरशिप के माध्यम से इस नई बाइक को ऑर्डर किया जा सकता है।

नई BMW S 1000 XR में बीएस6 कम्प्लायंट 999cc, इन-लाइन, 4-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000rpm पर 165bhp की पावर और 9,250rpm पर 114Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में स्लिपर क्लच और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि नई BMW S 1000 XR मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है।

नई S 1000 XR में चार राइडिंग मोड- रेन, रोड, डायनैमिक और डायनैमिक प्रो दिए गए हैं। डायनैमिक प्रो मोड में राइडर ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रॉटल रिस्पॉन्स, ABS और वीली कंट्रोल सेटिंग्स को कॉन्फिगर कर सकता है। बाइक में 6.5-इंच फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिससे बाइक के सभी मोड और सेटिंग्स ऑपरेट की जा सकती हैं। इस मोटरसाइकल में DTC, हिल स्टार्ट कंट्रोल और बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन अजस्टमेंट सिस्टम जैसी खूबियां भी हैं।

नई BMW S 1000 XR का वजन (कर्ब वेट) 226 किलोग्राम और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 20-लीटर है। बाइक की सीट हाइट 840mm है। नई मोटरसाइकल दो कलर ऑप्शन- आइस ग्रे और रेसिंग रेड में उपलब्ध है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर आने वाली बीएस6 कम्प्लायंट Ducati Multistrada 1260 S बाइक से होगी।

पढ़ें: ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में नई SUV, जानें पूरी डीटेल


No comments:

Post a Comment