Wednesday, July 15, 2020

मारुति ने वापस मंगाईं 1.34 लाख कारें, जानें वजह July 14, 2020 at 09:48PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने बुधवार को एक बडे़ रिकॉल (किसी खराबी या गड़बड़ी के चलते गाड़ियों को वापस मंगाना) की घोषणा की है। कंपनी 1,34,885 वैगनआर और बलेनो को रिकॉल कर रही है। मारुति सुजुकी, फॉल्टी फ्यूल पंप इश्यू के कारण वैगनआर और बलेनो को वापस मंगा रही है। अगर वापस मंगाई जाने वाली गाड़ियों की बात की जाए तो कंपनी 56,663 वैगनआर और 78,222 बलेनो को रिकॉल कर रही है। कंपनी का कहना है कि इस रिकॉल की वजह इन गाड़ियों के फ्यूल पंप्स की जांच और संभावित खामी को ठीक करना है। वैगनआर, बलेनो के इन मॉडल्स को किया जाएगा रिकॉल मारुति सुजुकी का कहना है कि जिन वैगनआर मॉडल्स को रिकॉल किया जाना है, वो 1.0 लीटर इंजन के साथ आती हैं और 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच बनी हैं। वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो मॉडल्स पेट्रोल वेरियंट है और यह 8 जनवरी 2019 से 4 नवंबर 2019 के बीच बनी कारें हैं। एक ऑफिशल रिलीज में कंपनी ने कहा है कि हम प्रभावित गाड़ियों की जांच करेंगे और खराब पार्ट को फ्री में बदलेंगे। इस रिकॉल कैंपेन के तहत प्रभावित वैगनआर और बलेनो हैचबैक्स के ओनर्स से आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर्स संपर्क करेंगे। यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- कहीं आपकी कार तो नहीं होनी रिकॉल, ऐसे करें चेक अगर आपके पास मारुति सुजुकी बलेनो का पेट्रोल वेरियंट या मारुति सुजुकी वैगनआर का 1.0 लीटर मॉडल है तो आप खुद से यह चेक कर सकते हैं कि कहीं आपकी कार को तो रिकॉल नहीं की जानी। अगर आपके पास वैगनआर है तो आपको marutisuzuki.com पर जाना होगा। वहीं, बलेनो ओनर्स को nexaexperience.com पर जाना होगा। यहां आप Imp Customer info सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपनी कार का चेसिस नंबर ( MA3 या MBH के बाद 14 डिजिट के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) डालना होगा। ऐसा करके आप जान पाएंगे कि आपकी कार रिकॉल की जानी है या नहीं।

No comments:

Post a Comment