Toyota Fortuner Legender के फ्रंट में स्लिम ग्रिल, LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ अलग फ्रंट बंपर, ब्लैक हाउसिंग के साथ LED फॉग लैम्प, नई सिल्वर स्किड प्लेट और यूनीक पैटर्न वाले LED DRL के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। हेडलैम्प्स के ऊपर आई-ब्रो जैसे ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं, जो ग्रिल से कनेक्ट होते हैं। नई फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के फ्रंट में जहां क्रोम है, लेजेंडर मॉडल में वहां ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है।
फॉर्च्यूनर लेजेंडर के साइड में स्टैंडर्ड मॉडल की तरह साइड विंडो के नीचे क्रोम एलिमेंट और ब्लैक पिलर हैं। हालांकि, स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से अलग इसमें नए डिजाइन वाले 20-इंच अलॉय वील्ज, ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और ब्लैंक रूफ के साथ ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दी गई है। पीछे की तरफ लेजेंडर में एलईडी बार के साथ नए टेललैम्प, नया रियर बंपर, रूफ इंटीग्रेटेड ब्लैक स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और बूट-लिड (डिग्गी का दरवाजा) व रियर बंपर पर ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का कैबिन काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही है। हालांकि, नई फॉर्च्यूनर में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि इसके स्पोर्टी अवतार, यानी फॉर्च्यूनर लेजेंडर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आता है।
पढ़ें: होंडा ने हीरो इलेक्ट्रिक पर किया केस, जानें मामला
स्पोर्टी लुक वाली फॉर्च्यूनर लेजेंडर में इंजन के दो ऑप्शन हैं। एक 2.4-लीटर टर्बो-डीजल और दूसरा 2.8-लीटर टर्बो-डीजेल इंजन है। 2.8-लीटर वाला इंजन 201bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो पहले के मुकाबले 27bhp और 50Nm ज्यादा है। 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर वाला डीजल इंजन 150hp पावर और 400Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
पढ़ें- गजब! सिर्फ 1 आदमी खरीद पाएगा यह धांसू बाइक
No comments:
Post a Comment