Tuesday, June 30, 2020

Maruti Suzuki sold 52,300 units in June, down by 54% June 30, 2020 at 08:03PM

2020 Honda City driven: Now in pictures June 30, 2020 at 06:43PM

New Bentley Bentayga revealed, embodies power and luxury June 30, 2020 at 07:21PM

A 4.0-litre, twin-turbocharged V8 petrol engine generating 550 PS of power and 770 Nm of torque beats under the hood of the Bentayga SUV

Present scenario an opportune time for auto industry to re-invent itself: Pawan Goenka June 30, 2020 at 06:28PM

The auto industry leader, while speaking at a covocation ceremony of a post graduate institute here, said that businesses that will redefine themselves will be the ones to survive the current scenario

Fuel prices in Delhi remain unchanged for second consecutive day June 30, 2020 at 05:49PM

The price of petrol stood at Rs 80.43 per litre in the national capital and that of diesel at Rs 80.53.

Uber bus just around the corner on post-pandemic public transit map June 30, 2020 at 06:04PM

This means Marin County's Transportation Authority will next month allow passengers in the San Francisco Bay area to book a trip through the Uber app, but rather than someone's private car they will ride wheelchair-accessible public vans

Covid-19 to impact electric vehicle market? June 30, 2020 at 02:15AM

आ गई हीरो की धांसू बाइक, जानें कितनी है कीमत June 30, 2020 at 04:08AM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Xtreme 160R को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत की भी घोषणा कर दी है। Hero Xtreme 160R दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं। हीरो की यह नई बाइक मार्च के आखिर में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। नीचे जानें हीरो की इस नई बाइक की कीमत और फीचर्स की पूरी डीटेल।

Hero Xtreme 160R में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 160cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 rpm पर 15 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है।

हीरो की यह नई स्ट्रीटफाइटर बाइक कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल, एलईडी साइड टर्न इंडिकेटर्स, H-सिग्नेचर एलईडी टेललैम्प, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल्स, हैजर्ड लाइट्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Xtreme 160R के फ्रंट में 37 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों वेरियंट के फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है। वहीं, ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। एक्सट्रीम 160R के दोनों वील्ज 17-इंच के हैं।

हीरो एक्सट्रीम 160R की कीमत का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आज (30 जून) कंपनी ने इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया। एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरियंट का दाम 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरियंट का 1.03 लाख रुपये है। मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 4V और सुजुकी जिक्सर 150 जैसी मोटरसाइकल से होगी।


पढ़ें: होंडा लाया नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां


MG Gloster SUV listed on website, India launch soon June 30, 2020 at 03:59AM

MG teasing the new SUV makes its India launch imminent, yet a confirmed launch date has not been announced.

Hero Xtreme 160R launched, starts at Rs 99,950 June 30, 2020 at 02:43AM

Honda Livo BS6: Same price, other options June 30, 2020 at 02:42AM

रेनॉ की छोटी SUV में क्या खास, यहां जानें डीटेल June 30, 2020 at 02:43AM

नई दिल्लीRenault अपनी HBC कोडनाम वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) की लगातार टेस्टिंग कर रहा है। इसे (Renault Kiger) नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एक बार फिर इस एसयूवी की टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनमें Renault Kiger पहली बार बिना कवर के दिखी है। लेटेस्ट लीक तस्वीरों से काइगर के काफी डीटेल सामने आए हैं। एक लीक तस्वीर में रेनॉ काइगर का फ्रंट लुक दिख रहा है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक ट्विन स्लैट ग्रिल है, जिसके दोनों तरफ डेटाइम रनिंग लाइट्स (DLR) दी गई हैं। ग्रिल के साथ DRL को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये दोनों एक ही एलिमेंट दिखते हैं। एसयूवी में बड़ी ब्लैक हाउसिंग के साथ 3-पोर्ट हेडलैम्प्स और हॉरिजॉन्टल लाइन्स व ब्लैक अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ बड़ा सेंट्रल एयरडैम दिया गया है। काइगर की स्टालिंग इसे अग्रेसिव फ्रंट लुक देती है। नई लीक तस्वीरों से रेनॉ की आने वाली इस एसयूवी के प्रोफाइल की भी झलक मिलती है। काइगर एसयूवी लंबे सिल्वर रूफ रेल्स के साथ आएगी। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीर में इसके वीक कवर किए हुए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि टॉप वेरियंट्स में अलॉय वील्ज मिलेंगे। लीक तस्वीर में यह रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर और रियर वाइपर के साथ नजर आ रही है। इंटीरियर इससे पहले रेनॉ काइगर की लीक हुई तस्वीर में इसके इंटीरियर की झलक मिली थी। काइगर के इंजन और गियरबॉक्स ट्राइबर से लिए जाएंगे, लेकिन दोनों के इंटीरियर में कम समानताएं देखने को मिलेंगी। काइगर में ट्राइबर से अलग और यूनीक दिखने वाला डैशबोर्ड, फ्लोटिंग लुक वाला 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और उसके नीचे एयर-कॉन वेंट्स दिए गए हैं। इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन के लिए नीचे ट्राइबर की तरह एक अलग जगह है। काइगर के साइड एयरवेंट्स भी यूनीक लुक वाले हैं। साथ ही डार्क ग्रे-ब्लैक कैबिन थीम इसे ट्राइबर से अलग बनाती है। फीचर्स रेनॉ की इस नई एसयूवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इनमें ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील और प्रीमियम फैब्रिक अपहोस्ट्री जैसे फीचर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए काइगर में एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाई-स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंड जैसे फीचर स्टैंडर्ड होंगे। इंजन ऑप्शन ट्राइबर की तरह काइगर एसयूवी भी रेनॉ के CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें 1.0-लीटर के दो इंजन ऑप्शन होंगे। एक टर्बोचार्ज्ड, जबकि दूसरा नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन होगा। 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 95hp की पावर देता है। वहीं, 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 71hp की पावर जेनरेट करता है। काइगर में 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन होंगे। कब होगी लॉन्च?रेनॉ काइगर इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत 6 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूसी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। इमेज

2020 Honda City review: Built on trust of 8 lakh owners June 30, 2020 at 01:46AM

BMW to source battery cells produced using renewable energy June 30, 2020 at 01:11AM

होंडा लाया नई बाइक, जानें कीमत और खूबियां June 30, 2020 at 12:23AM

नई दिल्ली।Honda ने बीएस6 कम्प्लायंट Livo बाइक लॉन्च कर दी। BS6 Honda Livo दो वेरियंट (Drum और Disc) में बाजार में उतारी गई है। अपडेटेड बाइक की शुरुआती कीमत 69,422 रुपये है (एक्स शोरूम जयपुर)। बीएस4 मॉडल के मुकाबले BS6 Livo का दाम 10 रुपये से ज्यादा बढ़ गया है। 2020 Honda Livo में अपग्रेडेड इंजन दिया गया है। बाइक की स्टाइलिंग में हल्के बदलाव के साथ नए फीचर भी शामिल किए हैं।

होंडा ने बीएस6 लिवो की डिजाइन में हल्के बदलाव किए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका लुक फ्रेश दिखता है। इसमें नया हेडलैम्प काउल, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक और नए टैंक श्राउड्स दिए गए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई बाइक का फ्यूल टैंक काफी बोल्ड है। इसमें नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो बीएस4 मॉडल के मुकाबले काफी बेहतरीन दिखता है।

नई होंडा लिवो में बीएस6 कम्प्लायंट 110cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें होंडा की इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP), होंडा इको टेक्नॉलजी (HET) और ACG साइलेंट स्टार्ट टेक्नॉलजी दी गई है। यही इंजन कंपनी की CD110 बाइक में भी दिया गया है, जिसमें यह 8.8PS की पावर और 9.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स की बात करें, तो नई होंडा लिवो में ब्राइटर बीम के साथ नया डीसी हेडलैम्प, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, पास स्विच, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, इंजन किल स्विच, साइड स्टैंड कट-ऑफ और नई आरामदायक सीट दी गई है।

नई होंडा लिवो के ड्रम वेरियंट में दोनों तरफ 130mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन-शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन दिए गए हैं।

अपडेटेड होंडा लिवो का मार्केट में मुकाबला हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट, टीवीएस स्पोर्ट, बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर और होंडा की ही CD 110 ड्रीम जैसी बाइक्स से होगा। होंडा के लाइनअप में नई लिवो बाइक CD 110 ड्रीम से ऊपर की रेंज में रहेगी।

पढ़ें: 'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे तेल की टेंशन


BS6 Honda Livo launched at Rs 69,422 June 29, 2020 at 10:04PM

BMW Motorrad introduces new Active Cruise Control system June 30, 2020 at 12:13AM

2020 Honda WR-V teased, launch in early July June 29, 2020 at 11:03PM

The first glimpse of The WR-V showcases minor changes upfront with an all-new grille design and projector headlamps

'सस्ती' CNG कारें खत्म करेंगी महंगे पेट्रोल-डीजल की टेंशन June 29, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए CNG से चलने वाली कार बेस्ट ऑप्शन रहेगी। मार्केट में कई सीएनजी कारें मौजूद हैं। यहां हम आपको 5 सबसे सस्ती सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं।

मारुति ऑल्टो देश में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। इसमें 796cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 41 PS की पावर और 60 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो सीएनजी की शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपये है। यह 60 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति सुजुकी ने हाल में एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इसमें 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। एस-प्रेसो सीएनजी मॉडल की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है। यह माइक्रो-एसयूवी 55 लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। एस-प्रेसो सीएनजी का माइलेज 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

सस्ती सीएनजी कारों में मारुति की यह कार भी शामिल है। सिलेरियो सीएनजी में 998cc का इंजन है, जो 60 PS की पावर और 78 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सिलेरियो सीएनजी की कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी भी अच्छा ऑप्शन है। इसमें भी 60 PS पावर और 78 Nm टॉर्क वाला 998cc इंजन दिया गया है। वैगनआर सीएनजी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है। यह कार 60 टैंक कपैसिटी के साथ आती है। वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

ह्यूंदै सैंट्रो सीएनजी बेहतर पावर और माइलेज देती है। इसमें 1086 cc का इंजन है, जो सीएनजी मोड में 60 PS की पावर और 86 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वाली सैंट्रो की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है। यह कार भी 60-लीटर टैंक कपैसिटी के साथ आती है। इसका माइलेज 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV


Ford to suspend social media ads, presses to 'clean up' ecosystem June 29, 2020 at 09:40PM

The move comes amid a growing brand boycott of Facebook, with some companies pausing all social media marketing to avoid what some see as a toxic and polarized environment

Petrol, diesel prices go for pause, relief likely ahead June 29, 2020 at 09:37PM

Land Rover to retain hardtop, 4x4 line-up with Defender 90, 110 June 29, 2020 at 08:35PM

The Defender Hard Top will be launched later this year, combining unstoppable all-terrain capability with 21st-century connectivity to give professionals a unique combination of cargo space, practicality and premium comfort

Monday, June 29, 2020

आ रही होंडा की नई SUV, जानें पूरी डीटेल June 29, 2020 at 08:01PM

नई दिल्ली कार इंडिया अपनी बहुप्रतीक्षित Honda WR-V फेसलिफ्ट को 2 जुलाई को लॉन्च करेगा। कंपनी ने टीजर जारी कर इसकी ऑफिशल जानकारी दी है। 2020 Honda WR-V की बुकिंग शुरू है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से इसे बुक कर सकते हैं। अपडेटेड Honda WR-V फ्रेश स्टाइलिंग, अपडेटेड इंटीरियर और अपग्रेडेड इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। स्टाइलिंग की बात करें, तो Honda WR-V फेसलिफ्ट में मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई बोल्ड फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट दिए गए हैं। अपडेटेड WR-V में इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स और पोजिशन लैम्प के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलेंगे। पीछे की तरफ एसयूवी में अडवांस्ड C-शेप एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प दिए गए हैं। होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ रिवाइज्ड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा। पुराने मॉडल में इन्फोटेनमेंट यूनिट नेविगेशन, वॉयस कमांड और मिररलिंक कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध था। इसके अलावा अपडेटेड मॉडल में नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। हाई-एंड फीचर्स अपडेटेड डब्ल्यूआर-वी कई हाई-एंड फीचर्स से लैस होगी। इनमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डीजल वर्जन में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, रिवर्स कैमरा और की-लेस एंट्री ऐंड गो जैसे फीचर शामिल हैं। हालांकि, ये फीचर्स टॉप-एंड वेरियंट VX में मिलेंगे। इंजन नई डब्ल्यूआर-वी बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। माइलेज लीक रिपोर्ट के मुताबिक, WR-V फेसलिफ्ट के पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.5 किलोमीटर और डीजल इंजन का माइलेज 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसका माइलेज थोड़ा कम है। पुराने, यानी बीएस4 मॉडल में WR-V पेट्रोल का माइलेज 17.5 किलोमीटर और डीजल मॉडल का 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर था।

Watch: 2020 Honda City review June 29, 2020 at 07:48PM

Geneva motor show postponed until 2022 June 29, 2020 at 07:06PM

Delays in port clearance to impact vehicle manufacturing: SIAM June 29, 2020 at 07:15PM

Musk tells Tesla employees breaking even in 2Q will be tight June 29, 2020 at 06:52PM

Kerala man builds fully functional miniature Jeep Willys June 29, 2020 at 05:09AM

स्विफ्ट, नई i10 या ट्राइबर, जानें किसका माइलेज ज्यादा June 29, 2020 at 03:49AM

नई दिल्लीRenault ने अपनी 7-सीटर सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर (Renault ) को अगस्त 2019 में बीएस4 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। इसके बाद इस साल की शुरुआत में कंपनी ने ट्राइबर का बीएस6 मॉडल बाजार में उतारा। बीएस4 से बीएस6 में अपग्रेड होने वाली ज्यादातर कारों की तरह BS6 का माइलेज भी थोड़ा कम हो गया है। बीएस6 रेनॉ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो बीएस4 वर्जन के मुकाबले 1 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। वहीं दूसरी ओर, हाल में Renault Triber का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च किया गया है, जो 5-स्पीड एएमटी से लैस है। एएमटी वाली ट्राइबर का माइलेज 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। सेगमेंट के हिसाब से ट्राइबर एमपीवी दैटसन की गो प्लस को टक्कर देती है। वहीं, कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 नियोस जैसी कारों से भी है। आइए जानते हैं इन चारों कारों में सबसे ज्यादा माइलेज किसका है। किसका माइलेज सबसे ज्यादा?दैटसन गो प्लस का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19.02 किलोमीटर और एएमटी के साथ 18.57 किलोमीटर प्रति लीटर है। ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.7 किलोमीटर और एएमटी के साथ 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्विफ्ट का माइलेज मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है। बीएस6 ट्राइबर का माइलेज मैन्युअल और एएमटी वर्जन में क्रमश: 19 किलोमीटर और 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर है। इन आंकड़ों के आधार पर सबसे ज्यादा माइलेज स्विफ्ट और सबसे कम माइलेज ट्राइबर में मिलेगा। बता दें कि माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन) के अनुसार हैं। ट्राइबर का इंजन और कीमत ट्राइबर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72hp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 7-सीट वाली इस कार की कीमत 4.99 लाख से 7.22 लाख रुपये के बीच है।

New generation Volkswagen Tiguan set for launch June 29, 2020 at 03:01AM

Give info on sound level of vehicles at time of sale, NGT tells auto makers June 29, 2020 at 03:19AM

The NGT said that information about sound emissions due to the automobile to consumers and public authorities has the potential to influence purchasing decisions and accelerate the transition to a quieter vehicle fleet

Auto exports slump 73% in May due to lockdown disruptions: EEPC India June 29, 2020 at 03:26AM

The exports of auto components too suffered a major setback during the month with important markets including the US, Mexico, Germany and Japan reporting "de-growth in the range of 34-68 per cent"

Nissan to launch 7 models in Africa to pursue growth June 29, 2020 at 02:52AM

Online used-car seller Shift to go public through reverse merger June 29, 2020 at 02:49AM

Shift's listing also highlights the strong appetite for new stock offerings by companies with an online-focused business against the backdrop of shelter-at-home orders and social distancing norms because of the pandemic

होंडा के नए स्कूटर में क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें June 29, 2020 at 01:59AM

नई दिल्ली।Honda ने बीएस6 कम्प्लायंट Grazia स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। BS6 Honda Grazia 125 को अपग्रेडेड इंजन, नए फीचर्स और फ्रेश लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। स्पोर्टी लुक वाला यह स्कूटर होंडा का दूसरा बीएस6 कम्प्लायंट, 125cc स्कूटर है। इससे पहले बीएस6 कम्प्लायंट 125cc रेंज में Honda Activa 125 मौजूद था। आइए आपको नए होंडा ग्राजिया के बारे में 5 बड़ी बातें बताते हैं।

BS6 होंडा ग्राजिया में BS6 ऐक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, ऐक्टिवा 125 में दिया गया यह इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

होंडा ने अपडेटेड ग्राजिया की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट और फ्रंट ऐप्रन पर ऊपर Dio स्कूटर की तरह LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किए गए हैं। साइड के बॉडी पैनल शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन व ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी चेंज हुए हैं।

अपडेटेड होंडा ग्राजिया में कई नए फीचर दिए गए हैं। बीएस6 ग्राजिया में होंडा का साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच हैं। स्कूटर में एक और बड़ा अपडेट इसमें दिया गया नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें स्पीड और आरपीएम के अलावा रेंज, एवरेज माइलेज और रियल टाइम माइलेज जैसी जानकारियां भी दिखती हैं। इन नए फीचर्स के अलावा होंडा का दावा है कि अपडेटेड ग्राजिया में सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज स्पेस और पुराने मॉडल से 16mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा।

होंडा के इन दोनों स्कूटर में सबसे बड़ा अंतर इनकी डिजाइन में है। ऐक्टिवा 125 ज्यादा कम्यूटर-सेंट्रिक है, जबकि ग्राजिया का लुक स्पोर्टी है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है।

बीएस6 होंडा ग्राजिया के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 73,912 रुपये और डीलक्स वेरियंट की 80,978 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत 14,500 रुपये से ज्यादा तक बढ़ी है। बीएस6 ग्राजिया का डीलक्स वेरियंट देश में मौजूद सबसे महंगे 125सीसी स्कूटर में से एक है। नए होंडा ग्राजिया की मार्केट में सीधी टक्कर TVS Ntorq 125 और Yamaha Ray-ZR 125 से होगी। टीवीएस एनटॉर्क की शुरुआती कीमत 66,885 रुपये है, जबकि यामाहा Ray-ZR स्कूटर की कीमत 67,530 रुपये है।


पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV


Beat fuel price heat with affordable CNG cars June 29, 2020 at 12:41AM

Govt plans incentives for auto companies to boost exports: Sources June 29, 2020 at 12:58AM

Hyundai Country Electric bus launched with 250 km range June 29, 2020 at 12:57AM

This is also the first electric bus from the house of the Korean manufacturer and is equipped with a high-power 128-kWh lithium-ion-polymer battery that provides a range of 250 km on a full charge.

This country offers €5,000 incentive on electric cars June 29, 2020 at 12:55AM

2020 Honda Africa Twin Adventure Sports delivery begins June 29, 2020 at 12:41AM

किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV June 29, 2020 at 12:00AM

नई दिल्ली।भारतीयों में एसयूवी का जबरदस्त क्रेज है। यही वजह है कि यहां सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (4-मीटर से छोटी) सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं, क्योंकि कम कीमत में एसयूवी की तमन्ना पूरी हो जाती है। इंडियन मार्केट में कई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद हैं। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई और कंपनियां देश में 4-मीटर से छोटी एसयूवी ला रही हैं। दिवाली से पहले तीन नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी आने वाली हैं। आइए आपको इनके बारे में डीटेल में बताते हैं।

किआ मोटर्स की बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भारतीय बाजार में सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। सॉनेट के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इंडियन मार्केट में यह किआ की सबसे सस्ती कार होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। सॉनेट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। सॉनेट में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। किआ की इस छोटी एसयूवी में UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, DRL के साथ LED हेडलैम्प और LED टेल-लैम्प समेत कई शानदार फीचर मिलेंगे।

यह एसयूवी टोयोटा-सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आएगी, जो मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन है। ब्रेजा के मुकाबले इसका लुक कुछ अलग होगा। लुक में बदलाव एसयूवी के फ्रंट में ज्यादा देखने को मिलेंगे। पीछे की तरफ हल्के बदलाव होंगे। हालांकि, ओवरऑल प्रोफाइल में कोई चेंज नहीं होगा। अर्बन क्रूजर में ब्रेजा वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अर्बन क्रूजर इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी।

रेनॉ अपनी यह बहुप्रतीक्षित एसयूवी फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। यह CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर एमपीवी में किया गया है। रेनॉ काइगर में 1.0-लीटर के दो इंजन ऑप्शन होंगे। एक टर्बोचार्ज्ड, जबकि दूसरा नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन होगा। 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 95hp की पावर देता है। वहीं, 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 75hp की पावर जेनरेट करता है। इसकी कीमत 6 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक होगी।


पढ़ें: हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर


As French Greens notch gains, Macron renews his green agenda June 29, 2020 at 12:19AM

France's Green party and its left-wing allies made significant gains in the second round of voting, capturing cities such as Lyon, Strasbourg and Besancon

Man 'accidentally' purchases 28 Tesla cars for €1.4 million June 28, 2020 at 09:45PM

2020 Hyundai Creta receives digital cluster from Visteon June 28, 2020 at 09:37PM

Mercedes-Benz eCitaro G set to assist emission-free local public transport June 28, 2020 at 09:05PM

Nissan denies corporate conspiracy to oust ex-chairman Ghosn June 28, 2020 at 07:01PM

Sunday, June 28, 2020

हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर June 28, 2020 at 07:51PM

नई दिल्ली।देश में स्कूटर का सेगमेंट काफी बढ़ रहा है। आरामदायक सवारी और स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियों की वजह से स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि भारतीय बाजार में मौजूद ज्यादातर प्रमुख टू-वीलर कंपनियां स्कूटर बेचती हैं। इनमें 110cc तक के स्कूटर ज्यादा पॉप्युलर हैं। अगर आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस लिस्ट पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद सभी कंपनियों के सबसे सस्ते स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। ये स्कूटर 110cc तक के हैं।

यह TVS का सबसे सस्ता स्कूटर है। स्कूटी पेप प्लस में 87.8cc का इंजन है, जो करीब 5.4hp की पावर और 6.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कम वजन वाले इस स्कूटर में डेटाइम रनिंग लाइट, नई स्पेशल पैटर्न सीट और नया 3डी लोगो जैसे फीचर हैं। टीवीएस स्कूटी पेप प्लस तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 52,554 रुपये से शुरू होती है।

प्लेजर प्लस हीरो मोटोकॉर्प का सबसे सस्ता स्कूटर है। इसमें 110cc का इंजन है, जो 8 bhp की पावर और 8.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, रेट्रो हेडलैम्प, स्पोर्टी टेल लैम्प, एनालॉग स्पीडोमीटर, ड्यूल टेक्सचर्ड सीट और एलईडी बूट लैम्प जैसे फीचर मिलते हैं। प्लेजर प्लस दो वेरियंट में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 55,600 रुपये है।

यह होंडा का सबसे सस्ता स्कूटर है। होंडा डिओ में 109.51cc का इंजन है, जो 7.6 hp की पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा के इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, एलईडी पोजिशन लैम्प, ट्यूबलेस टायर, फुल डिजिटल मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर मिलेंगे। होंडा डिओ दो वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 60,542 रुपये और 63,892 रुपये है।

पढ़ें: हीरो, होंडा, बजाज... ये हैं सबसे सस्ती बाइक

बता दें कि टीवीएस, हीरो और होंडा के अलावा देश में मौजूद दो अन्य प्रमुख टू-वीलर कंपनियां यामाहा और सुजुकी भी स्कूटर बेचती हैं। मगर इन कंपनियों के पास 110cc कपैसिटी वाले स्कूटर नहीं हैं। ये दोनों कंपनियां अब 125सीसी वाले स्कूटर बेचती हैं।

पढ़ें: हीरो से रॉयल एनफील्ड तक, जल्द आ रहीं ये 5 धांसू बाइक


Petrol, diesel price rise resume after a day June 28, 2020 at 07:53PM

Nissan officials face angry shareholders on red ink, scandal June 28, 2020 at 07:56PM

Uchida apologized for the poor results and promised a recovery by 2023, driven by cost cuts and new models showcasing electric-car and automated-driving technology

Pakistan launches electric vehicle plan with cars in slow lane June 28, 2020 at 07:14PM