Tuesday, May 19, 2020

टोयोटा लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास May 19, 2020 at 08:32PM

नई दिल्ली।Toyota ने एक नई एसयूवी Venza पेश की है। यह एसयूवी मूलरूप से हाल में जापान में अनवील की गई Toyota Harrier का लेफ्ट-हैंड ड्राइव वर्जन है। इसका मतलब है कि Toyota Venza में टोयोटा हैरियर वाले प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है और इसकी डिजाइन व इंटीरियर भी काफी हद तक हैरियर की तरह ही हैं। 2021 Toyota Venza में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। आइए आपको इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं।

टोयोटा वेन्जा में 3 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.5-लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 219bhp है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी में NORMAL, ECO और SPORT नाम से तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

टोयोटा की यह नई एसयूवी शानदार कम्फर्ट और कन्वीनियंस फीचर्स से लैस है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 9 JBL स्पीकर्स, 7-इंच MID, डिजिटल रियर व्यू मिरर्स और 10-इंच कलर हेड-अप डिस्प्ले शामिल हैं। इनके अलावा वेन्जा एसयूवी में पैनोरमिक ग्लास रूफ और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं।

वेन्जा में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें डेटाइम/लो-लाइट वीइकल और पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन के साथ प्री-कलिजन सिस्टम, प्लस डेटाइम बाइसाइकल डिटेक्शन, फुल-स्पीड रेंज डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, ऑटोमैटिक हाई बीम्स, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसे फीचर मौजूद हैं।

टोयोटा वेंन्जा को इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 35 हजार डॉलर, यानी करीब 26.50 लाख रुपये रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Ford Edge, Honda Passport और Hyundai Santa Fe जैसी एसयूवी से होगा। भारत में इस एसयूवी को लॉन्च करने की फिलहाल टोयोटा की कोई योजना नहीं है। इंडियन मार्केट में टोयोटा, मारुति ब्रेजा आधारित नई एसयूवी अर्बन क्रूजर लाने की तैयारी में है। इसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। अर्बन क्रूजर एसयूवी टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आएगी।


पढ़ें: ऑल्टो, डिजायर... मारुति की कारों पर बंपर छूट


No comments:

Post a Comment