Wednesday, May 20, 2020

जल्द आ रहीं ये 3 शानदार कारें, जानें खास बातें May 20, 2020 at 02:42AM

नई दिल्ली।Skoda भारतीय बाजार में तीन नई कारें ला रहा है। इनमें नई Skoda Karoq SUV, Superb Facelift और Rapid 1.0 TSI शामिल हैं। ये तीनों कारें 26 मई को भारत में लॉन्च होंगी। कंपनी ने एक नया टीजर विडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। लॉन्च इवेंट ऑनलाइन होगा। आइए आपको स्कोडा की इन तीनों नई कारों के बारे में बताते हैं।

यह स्कोडा की भारत में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। यह एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड DSG-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। स्कोडा कैरक शानदार फीचर्स के साथ आएगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 9-एयरबैग्स जैसे फीचर मिलेंगे। कैरक को भारत में पूरी तरह बनी हुई यूनिट के रूप में लाया जाएगा। इसकी कीमत 24 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर जीप कंपस से होगी।

स्कोडा सुपर्ब का फेसलिफ्ट मॉडल नई स्टाइलिंग और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा। इसमें नया फ्रंट बंपर, नई एलईडी हेडलाइट्स, रिवाइज्ड ग्रिल, नए अलॉय वील्ज, नए आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, रिवाइज्ड एलईडी टेललैम्प और रिवाइज्ड रियर बंपर मिलेंगे। अपडेटेड कार में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा। सुपर्ब फेसलिफ्ट सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें 190hp पावर वाला नया 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कार में पहले मिलने वाले 1.8-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है। स्कोडा की इस फ्लैगशिप सिडैन की कीमत 28-32 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

रैपिड लंबे समय से भारतीय बाजार में उपलब्ध है, लेकिन अब इसमें महत्वपूर्ण मकैनिकल अपडेट मिलने वाला है। अभी तक यह कार 1.6-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती थी, जिन्हें अब रैपिड में बंद कर दिया गया है। इनकी जगह अब यह कार सिर्फ 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 110hp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 8.5 लाख से 11.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

पढ़ें: मारुति, ह्यूंदै, महिंद्रा... इन कारों पर तगड़ी छूट


No comments:

Post a Comment